यहां निकली कई पदों पर भर्तियां, 7वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार करें आवेदन
दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), आंध्र प्रदेश के अनंतपुरामु के सरकारी अस्पताल (GGH), वडोदरा नगर निगम (VMC) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले सभी पदों के लिए निर्धारित की गई पात्रता को जांचना होगा क्योंकि सभी के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। इसके साथ ही आवेदन करने का तरीका भी भिन्न है। अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें।
IIT भर्ती के लिए यहां करें आवेदन
दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ने वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक और पुस्तकालय सूचना सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 24 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं। इसके साथ ही उनकी आयु 30-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
7वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार यहां करें आवेदन
आंध्र प्रदेश के अनंतपुरामु के सरकारी अस्पताल (GGH) ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त तक चलेगी। संबंधित विषय में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार के साथ-साथ 7वीं पास से लेकर 10वीं पास और डिप्लोमा धारक और MBBS कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेत हैं। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
फीमेल हेल्थ वर्कर के पदों पर निकली भर्ती
वडोदरा नगर निगम (VMC) ने फीमेल हेल्थ वर्कर के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त तक चलेगी। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार इसके लिए पात्र हैं। इसके साथ ही उनकी आयु 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को ऊपरी आयु सीमा में छूट है। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
BEL में इन पदों पर चल रही भर्ती
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया है तो आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं। उम्मीदवार की आयु 23-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।