NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    क्रिकेट समाचार
    नरेंद्र मोदी
    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
    राहुल गांधी
    भारत-पाकिस्तान तनाव
    #NewsBytesExplainer
    IPL 2025
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout

    देश
    राजनीति
    दुनिया
    बिज़नेस
    खेलकूद
    मनोरंजन
    टेक्नोलॉजी
    करियर
    अजब-गजब
    लाइफस्टाइल
    ऑटो
    एक्सक्लूसिव
    विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
    होम / खबरें / देश की खबरें / डाटा संरक्षण विधेयक का नया मसौदा जारी, इसमें क्या-क्या प्रावधान हैं और यह क्यों अहम है?
    अगली खबर
    डाटा संरक्षण विधेयक का नया मसौदा जारी, इसमें क्या-क्या प्रावधान हैं और यह क्यों अहम है?
    केंद्र सरकार ने डाटा संरक्षण विधेयक का नया मसौदा जारी कर दिया है

    डाटा संरक्षण विधेयक का नया मसौदा जारी, इसमें क्या-क्या प्रावधान हैं और यह क्यों अहम है?

    लेखन मुकुल तोमर
    Nov 18, 2022
    08:24 pm

    क्या है खबर?

    केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने डाटा संरक्षण विधेयक का नया मसौदा जारी कर दिया है। इसमें विधेयक का उल्लंघन करने पर 500 करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

    आम लोग 17 दिसंबर तक विधेयक के इस मसौदे पर अपनी राय दे सकते हैं, जिसके बाद अंतिम मसौदे को बजट सत्र के दौरान संसद में पेश किया जाएगा।

    चलिए जानते हैं कि नए डाटा संरक्षण विधेयक में क्या-क्या प्रावधान किए गए हैं।

    उद्देश्य

    क्या है नए डिजिटल निजी डाटा संरक्षण विधेयक का उद्देश्य?

    नए डाटा संरक्षण विधेयक को 'डिजिटल निजी डाटा संरक्षण विधेयक, 2022' नाम दिया गया है।

    इस विधेयक का उद्देश्य किसी भी व्यक्ति के निजी डाटा के इस्तेमाल और उसके प्रवाह को सुरक्षा प्रदान करना और निजता के मौलिक अधिकार की रक्षा सुनिश्चित करना है।

    इसमें डाटा इकट्ठा करने, इसे इकट्ठा करने और प्रोसेस करने के आधार, सीमा पार डाटा फ्लो, डाटा संरक्षण से संबंधित ढांचा बनाने और संस्थानों की जवाबदेही तय करने जैसे मुद्दों से संबंधित प्रावधान किए गए हैं।

    डाटा फ्लो

    विधेयक में देश से बाहर डाटा फ्लो को लेकर क्या प्रावधान हैं?

    पुराने डाटा संरक्षण विधेयक के मुकाबले नए विधेयक में देश से बाहर डाटा फ्लो पर नियमों में ढील दी गई है। पहले विधेयक में कंपनियों से भारत के अंदर ही डाटा स्टोर करने को कहा गया था, लेकिन अब वो देश से बाहर डाटा स्टोर कर सकेंगी।

    केंद्र सरकार एक नोटिफिकेशन निकाल कर उन जगहों के बारे में बताएगी जहां भारतीय नागरिकों का डाटा स्टोर किया जा कता है। इलाके की डाटा सिक्योरिटी इसमें अहम भूमिका अदा करेगी।

    जानकारी

    डाटा स्टोर करने पर क्या कहा गया है?

    विधेयक के मसौदे में कहा गया है कि कोई भी कंपनी हमेशा के लिए डाटा को स्टोर नहीं रख सकती और जिस उद्देश्य से इसे इकट्ठा किया गया था, वह पूरा होने के बाद इसे डिलीट करना होगा।

    डाटा लीक

    डाटा लीक को लेकर क्या प्रावधान हैं?

    विधेयक में लोगों का निजी डाटा लीक होने पर कंपनियों पर भारी आर्थिक जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

    डाटा इकट्ठा करने वाली कंपनी (डाटा फिडुसियरी) या डाटा प्रोसेस करने वाली कंपनी (डाटा प्रोसेसर), जिसकी तरफ से भी डाटा लीक होगा, उस पर 250 करोड़ रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया जाएगा।

    इसके अलावा यूजर्स को डाटा लीक के बारे में सूचित न करने पर भी कंपनी पर 200 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

    ढांचा

    डाटा संरक्षण के लिए क्या ढांचा बनाया जाएगा?

    डाटा संरक्षण विधेयक के नए मसौदे में एक डाटा संरक्षण बोर्ड गठित करने का प्रस्ताव रखा गया है, जो कानून के सभी प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करेगा।

    अगर कोई कंपनी या व्यक्ति कानून का पालन नहीं करता और इसका उल्लंघन करता है तो उसका पक्ष जानने के बाद बोर्ड उस पर 500 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगा सकता है।

    पहले यह जुर्माना 15 करोड़ या कंपनी के टर्नओवर का चार प्रतिशत (जो भी ज्यादा हो) था।

    छूट

    किस-किस को मिलेगी नियमों से छूट?

    विधेयक में भारत की संप्रभुता और अखंडता, राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशों के साथ मैत्री संबंध, कानून-व्यवस्था और संज्ञेय अपराधों को रोकने के हित में सरकार और उसकी एजेंसियों को नियमों से छूट देने का प्रावधान किया गया है। केंद्र सरकार को यह छूट देने की शक्ति प्रदान की गई है।

    इसके अलावा स्टार्टअप्स को ध्यान में रखते हुए यूजर्स की संख्या और निजी डाटा की मात्रा के आधार पर कुछ कंपनियों को कुछ छूट देने का प्रावधान भी किया गया है।

    पिछले विधेयक

    पिछले डाटा संरक्षण विधेयक को क्यों लिया गया था वापस?

    केंद्र सरकार इससे पहले भी डाटा संरक्षण विधेयक ला चुकी है और इसे दिसंबर, 2019 में संसद में पेश किया गया था।

    हालांकि संसद में इसे भारी विरोध का सामना करना पड़ा जिसके बाद इसे संयुक्त संसदीय पैनल के पास भेज दिया गया।

    पैनल ने 98 धाराओं के इस विधेयक में 81 संशोधन सुझाए थे, जिसके बाद सरकार ने इसे वापस लेना और नए सिरे से विधेयक बनाना बेहतर समझा।

    अगस्त, 2022 में इसे संसद से वापस लिया गया था।

    डाटा संरक्षण

    क्यों अहम है डाटा संरक्षण पर कानून?

    भारत में तेजी से इंटरनेट का प्रसार हो रहा है और अभी देश में 76 करोड़ सक्रिय इंटरनेट यूजर्स हैं। जल्द ही इनके 120 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।

    ये यूजर्स इंटरनेट पर अपनी तमाम निजी जानकारियां स्टोर या साझा करते हैं, लेकिन डाटा की सुरक्षा पर कानून न होने के कारण इस निजी डाटा के दुरुपयोग और निजता के अधिकार के उल्लंघन की संभावना बनी रहती है।

    इसी कारण डाटा संरक्षण पर कानून अहम हो जाता है।

    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    सम्बंधित खबरें
    ताज़ा खबरें
    केंद्र सरकार
    डाटा लीक

    ताज़ा खबरें

    2025 सुजुकी एवेनिस स्टैंडर्ड वेरिएंट लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव  सुजुकी मोटरसाइकिल भारत
    IPL 2025: RCB के फाइनल में पहुंचने पर भारत आएंगे एबी डिविलियर्स, खुद किया ऐलान इंडियन प्रीमियर लीग
    वर्से इनोवेशन 350 कर्मचारियों की करेगी छंटनी, जानिए क्या है कारण  छंटनी
    आतंकवाद के खिलाफ गठित प्रतिनिधिमंडल में शामिल शशि थरूर बोले- यह सम्मान और कर्तव्य की बात  केंद्र सरकार

    केंद्र सरकार

    केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को दशहरे का तोहफा मिला, 4 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता नरेंद्र मोदी
    तीन महीने और आगे बढ़ाई गई मुफ्त राशन योजना, अब दिसंबर तक मिलेगा लाभ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
    सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान होंगे देश के अगले CDS, सरकार ने किया ऐलान बिपिन रावत
    PFI पर प्रतिबंध के बाद अब उसके पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का क्या होगा? गृह मंत्रालय

    डाटा लीक

    यूजर्स की जासूसी कर रहे थे चाइनीज टीवी, कंपनी ने थर्ड-पार्टी ऐप को बताया जिम्मेदार स्मार्ट टीवी
    कभी भी हैक हो सकता है आपका डेल लैपटॉप, तुरंत इंस्टॉल करें यह पैच हैकिंग
    फ्रॉड से बचना है तो फौरन पासवर्ड बदलें फ्लिपकार्ट यूजर्स, साइबर एक्सपर्ट की सलाह फ्लिपकार्ट
    एयर इंडिया पर बड़ा साइबर अटैक; 45 लाख यात्रियों के पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड नंबर चोरी एयर इंडिया
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स दक्षिण भारतीय सिनेमा भाजपा समाचार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive ट्रैवल टिप्स IPL 2025
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2025