चीन में कोरोना लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया
चीन में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) और मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को पत्र जारी करके जांच और उपचार के लिए तैयार रहने को कहा है। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री पाठक ने जागरूकता बढ़ाने को कहा है ताकि संक्रमण को प्रदेश में फैलने से रोका जा सके।
एयरपोर्ट पर भी किया गया है सतर्क
मंत्री ने सभी CMO को एयरपोर्ट पर जागरूकता बढ़ाने को कहा है। पत्र में कहा है कि एयरपोर्ट पर जो यात्री संक्रमित देशों से लौट रहे हैं उनकी खासतौर पर जांच की जाए। सर्दी और जुकाम जैसे अन्य लक्षण वाले यात्रियों को होम आइसोलेशन के लिए कहा जाए। उन्होंने विदेश से लौटे ऐसे यात्रियों की सूची बनाकर उन पर 12 से 14 दिन तक नजर रखने को कहा है। मंत्री ने सभी जरूरी चीजों की व्यवस्था के निर्देश भी दिए।