केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- शर्तों के साथ जल्द शुरू किया जाएगा सार्वजनिक परिवहन
25 मार्च को लॉकडाउन के बाद से बंद सार्वजनिक परिवहन को जल्द ही कुछ शर्तों के साथ शुरू किया जा सकता है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज ट्रांसपोर्टर्स से बात करते हुए उन्हें ये आश्वासन दिया। हालांकि गडकरी की तरफ से कोई संभावित तारीख नहीं बताई गई। इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस से सुरक्षा के अन्य नियमों के पालन को लेकर भी आगाह किया।
लॉकडाउन की शुरूआत से ही बंद से सभी तरह का सार्वजनिक परिवहन
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च को राष्ट्रीय लॉकडाउन का ऐलान किया था और तभी से सभी तरह का सार्वजनिक परिवहन बंद है। पहले ये लॉकडाउन 14 मार्च को खत्म होना था लेकिन फिर इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया। अब इसे 17 मई तक बढ़ा दिया गया है और इन तीनों चरणों के दौरान सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से बंद रहा है।
तीसरे चरण में निजी वाहनों को शर्तों के साथ छूट
3 मई से 17 मई के लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने कई तरह की छूटें दी हैं और ग्रीन और ऑरेंज जोन में आवश्यक कार्यों के लिए निजी वाहन से यातायात की मंजूरी दी गई है। चौपहिया वाहन में ड्राइवर के साथ दो लोग और दोपहिया पर एक व्यक्ति सफर कर सकते हैं। हालांकि सार्वजनिक यातायात को शुरू नहीं किया गया है और मेट्रो से लेकर ट्रेनें और बसें सब बंद हैं।
गडकरी बोले- गाइडलाइंस के साथ जल्द शुरू होगा सार्वजनिक परिवहन
अब नितिन गडकरी ने सार्वजनिक परिवहन भी शुरू होने का आश्वासन दिया है। केंद्र सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, बस एंड कार ऑपरेटर्स कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग में गडकरी ने कहा कि कुछ गाइडलाइंस के साथ सार्वजनिक परिवहन को जल्द ही शुरू किया जा सकता है। उन्होंने बस और कार चलाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने, सैनिटाइज करने और मास्क पहनने संबंधी नियमों का पालन करने पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री के संपर्क में- गडकरी
बैठक के दौरान गडकरी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ लगातार संपर्क में हैं जो कोरोना वायरस के इस संकट के दौरान अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।
भारत में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
भारत में बुधवार सुबह आठ बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 49,391 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1,694 लोगों की मौत हुई है, वहीं 14,183 को सफल इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है। पिछले दो दिनों में मामलों में जबरदस्त उछाल आया है और दोनों दिनों में मिलाकर लगभग 7,000 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र 15,525 मामलों और 617 मौतें के साथ सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है।