
कोरोना: देश में बीते दिन मिले 31,521 नए मरीज, अब तक 15 करोड़ से अधिक टेस्ट
क्या है खबर?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 31,521 नए मामले सामने आए और 412 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 97,67,371 हो गई है। इनमें से 1,41,772 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
अगर सक्रिय मामलों की बात करें तो इनकी संख्या घटकर 3,72,293 हो गई है। देश में पिछले कई दिनों से सक्रिय मामले घट रहे हैं।
रिकवरी रेट और टेस्टिंग
देश में अब तक 15 करोड़ से अधिक टेस्ट
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 37,725 मरीज ठीक हुए।
इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 92,53,306 हो गई है। देश में रिकवरी 94.66 प्रतिशत पहुंच गई है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 9,22,959 टेस्ट किए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 15.07 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं।
कोरोना वायरस
दिल्ली में छह लाख के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या
महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रही राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या छह लाख के नजदीक पहुंच गई है।
बीते दिन यहां 2,463 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 50 लोगों को इसके कारण अपनी जान गंवानी पड़ी।
इसी के साथ दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5,99,575 हो गई है। इनमें से 20,546 सक्रिय मामले हैं, 5,69,216 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 9,813 मरीजों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस
ब्रिटेन में फाइजर वैक्सीन से दो लोगों की हालत बिगड़ी
ब्रिटेन में फाइजर की कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू हो चुका है और कई लोगों को इसकी खुराक दी जा चुकी है।
हालांकि, खुराक लेने के 24 घंटे बाद ही दो लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते सरकार को चेतावनी जारी करनी पड़ी है।
चेतावनी में कहा गया है कि जिन लोगों को किसी दवा, भोजन या वैक्सीन से एलर्जी है वो इसकी खुराक न लें।
दूसरी तरफ कनाडा ने भी फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।
वैश्विक स्थिति
दुनियाभर में अब तक 6.88 करोड़ लोग संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 6.88 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 15.68 लाख की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.53 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 2.89 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जो भारत से अधिक प्रभावित है।
तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 67.28 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.79 लाख मरीजों की मौत हुई है।