Page Loader
इटली: तीसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई 101 वर्षीय महिला, संक्रमण के लक्षण नहीं

इटली: तीसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई 101 वर्षीय महिला, संक्रमण के लक्षण नहीं

Dec 02, 2020
04:21 pm

क्या है खबर?

इटली की एक 101 वर्षीय महिला को रिकॉर्ड तीसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उन्हें सबसे पहले फरवरी में संक्रमित पाया गया था और अभी उन्हें नवंबर में तीसरी बार संक्रमित पाया गया। 1918-19 के स्पेनिश फ्लू और द्वितीय विश्व युद्ध के प्रकोप को देखने वाली ये महिला अभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें केवल सावधानी के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है।

रिपोर्ट

दूसरी बार में 18 दिन अस्पताल में भर्ती रही थी महिला

रशिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मारिया ऑरसिंघर नामक इन बुजुर्ग महिला को सबसे पहले फरवरी में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, वहीं सितंबर में उन्हें दूसरी बार संक्रमित पाया गया। दूसरी बार में उनका 18 दिन अस्पताल में इलाज भी चला था, हालांकि डॉक्टर्स ने कहा था कि उनकी उम्र और बीमारी से संबंधित खतरे को देखते हुए उन्हें एहतियात के तौर पर ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बयान

मारिया की बेटी बोलीं- उन्हें बुखार तक नहीं था

मारिया की बेटी कार्ला ने RT से बात करते हुए बताया, "फरवरी में मेरी मां को सॉन्डैलो में भर्ती कराया गया था और तभी भी जिस अस्पताल में उनका इलाज हुआ था, उसके डॉक्टर ने कहा था कि उन्होंने कभी भी इतने बुजुर्ग इंसान को इस तरीके से कोरोना वायरस को मात देते हुए नहीं देखा है। वह आसानी से सांस ले रही थीं और उन्हें बुखार तक नहीं था।"

तीसरी बार

नवंबर में तीसरी बार संक्रमित पाई गईं मारिया, संक्रमण के लक्षण नहीं

दो बार कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने के बाद मारिया को नवंबर में तीसरी बार संक्रमित पाया गया, हालांकि उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। अभी तक उन्हें बुखार भी नहीं है और सांस लेने में सहायता की भी जरूरत नहीं पड़ी है। बता दें कि तीन बच्चों की मां मारिया चल-फिरने में असमर्थ हैं और बिस्तर पर ही रहती हैं। वह बहरी भी हैं और उन्हें अपने बच्चों से संवाद करने में बेहद मुश्किल होती है।

अन्य मामले

भारत में 100 साल से अधिक उम्र के दो शख्स दे चुके हैं कोरोना को मात

गौरतलब है कि मारिया कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने वाली पहली बुजुर्ग शख्स नहीं हैं और उनसे पहले 100 साल से अधिक उम्र के कई शख्स संक्रमण को हरा ठीक हो चुके हैं। अगस्त में भारत के केरल के 103 वर्षीय पुरक्कट्ट वीट्टिल परीद ने भी कोविड-19 को मात दी थी। इसके बाद सितंबर में महाराष्ट्र के ठाणे की रहने वाली 106 वर्षीय महिला आनंदीबाई पाटिल ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण को मात दी थी।

वैश्विक स्थिति

दुनियाभर में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 6.38 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 14.79 लाख की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.37 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 2.70 लाख लोगों की मौत हुई है। दूसरे नंबर पर काबिज भारत में लगभग 95 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 1.38 लाख को अपनी जान गंवानी पड़ी है। ब्राजील तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है।