21 बच्चों की माँ है ये महिला, अब देगी 22वें बच्चे को जन्म
आज के समय में दुनिया के ज़्यादातर देशों के लिए जनसंख्या वृद्धि एक बड़ी समस्या है। इस वजह से लोग दो से ज़्यादा बच्चे पैदा करने से डरते हैं, क्योंकि उनका पालन-पोषण भी करना होता है। लेकिन दुनिया में एक ऐसी भी महिला है, जो 21 बच्चों को जन्म दे चुकी है और जल्द ही अपने 22वें बच्चे को जन्म देगी। जी हाँ यह सच है और उस महिला के बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएँगे। आइए जानें।
पूरे ब्रिटेन में सबसे बड़ा है सू और नोएल का परिवार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम जिस महिला की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि ब्रिटेन की 44 वर्षीय सू रैडफोर्ड हैं। सू के पति 48 वर्षीय नोएल हैं और दोनों ब्रिटेन के मोरेकैम्बे में रहते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सू और नोएल के परिवार को पूरे ब्रिटेन का सबसे बड़ा परिवार माना जाता है। इनके परिवार का बेकरी का पुश्तैनी कारोबार है, जिसे पूरा परिवार मिलकर चलाता है।
पिछले साल नवंबर में दिया था बेटी को जन्म
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सू ने पिछले साल नवंबर में एक बेटी को जन्म दिया था। अब वो 15 सप्ताह से गर्भवती हैं। वह अगले साल अप्रैल में अपने 22वें बच्चे को जन्म देंगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार वो बेटे को जन्म देंगी। उन्होंने कहा कि अगर इस बार उन्होंने लड़के को जन्म दिया तो उनके बच्चों में 11 लड़के और 11 लड़कियाँ हो जाएँगी। इस तरह सू कुल 22 बच्चों की माँ बन जाएँगी।
10 कमरों के मकान में रहता है पूरा परिवार
सू और नोएल के घर में कुल 10 कमरे हैं, जिसमें वो अपने बच्चों के साथ रहते हैं। 2004 से पहले परिवार 170 पाउंड (लगभग 15,000 रुपये) के किराए वाले एक मकान में रहता था। रिपोर्ट्स के अनुसार, नौवें बच्चे के जन्म के बाद नोएल ने नसबंदी कर ली थी, लेकिन बाद में उन्होंने फिर से सर्जरी करवा ली। इसके बाद दोनों ने मिलकर 12 और बच्चों को जन्म दिया, जबकि एक बच्चा जल्द ही पैदा होगा।
परिवार में हैं 18 महीने से लेकर 30 साल तक के बच्चे
सू और नोएल के बच्चों में सबसे बड़ा क्रिस 30 साल, सोफ़ी 25 साल, च्लोए 23 साल, जैक 22 साल, डेनियल 20 साल, ल्यूक 18 साल, केटी 16 साल और ऐली 14 साल की है। इसके अलावा ऐमी 13 साल, जोश 12 साल, मैक्स 11 साल, टिल्ली 9 साल, ऑस्कर 7 साल, कैस्पर 6 साल, हल्ली 3 साल, फोएबे 2 साल और आख़िरी आर्कि 18 महीने की है। परिवार में 18 महीने से लेकर 30 साल तक के बच्चे हैं।
हर सप्ताह खाने पर ख़र्च होते हैं 32,000 रुपये
सू और नोएल का सबसे बड़ा बेटा क्रिस और बेटी सोफ़ी अब उनके साथ नहीं रहते हैं, जबकि बाक़ी सभी बच्चे उनके साथ ही रहते हैं। सबसे बड़ी बेटी सोफ़ी की शादी हो चुकी है और उनके तीन बच्चे भी हैं। इस तरह दोनों नाना-नानी भी बन गए हैं। परिवार में हर सप्ताह केवल खाने पर 32,000 रुपये ख़र्च होते हैं। इसके अलावा घर में रोज़ाना 18 किलो कपड़े धुले जाते हैं और हमेशा काम होता है।