वीडियो गेम खेलने लिए कंपनी ने इस गेमर को दिए लगभग 7 करोड़ रुपये
कुछ देर के लिए गेम खेलने के बदले कोई आपको पैसे दे तो कैसा रहेगा? और यह रकम अगर करोड़ों रुपये हो तो? 'निंजा' के नाम से जानें जाने वाले मशहूर गेमर टेलर ब्लेविन्स के साथ ऐसा ही हुआ है। उन्हें वीडियो गेम कंपनी इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स इंक (EA) ने अपने गेम 'एपेक्स लेजेंड' को खेलने और उसका प्रमोशन करने के लिए 1 मिलियन डॉलर (लगभग 7 करोड़ रुपये) की रकम दी है।
कौन है गेमर निंजा?
निंजा दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने कंप्यूटर गेमर हैं। उनके गेम-स्ट्रीमिंग साइट ट्विच पर 1.30 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 27 वर्षीय निंजा अपने बालों के रंग को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। निंजा ने ट्वीट किया था कि वे यह गेम खेलने जा रहे हैं। इसके लिए उन्हें 7 करोड़ रुपये दिए गए। निंजा के प्रमोशन का असर यह हुआ कि पहले तीन दिनों में एक करोड़ लोगों ने इस गेम के लिए साइन अप किया।
बड़ी हस्तियों के साथ गेम खेल रहे थे निंजा
निंजा रोजाना अपने घर पर 12 घंंटे तक फोर्टनाइट गेम खेलते हैं। उन्होंने एपेक्स लेजेंड्स को रैपर ड्रेक और ट्रेविस स्कॉट के साथ खेला था। कई बड़ी कंपनियों ने उनकी इस स्ट्रीमिंग को स्पॉन्सर किया था। निंजा को प्रमोशन के लिए दी गई यह रकम उनकी मासिक आय से लगभग दोगुनी है। EA ने निंजा के अलावा कनाडा के मशहूर गेमर शराउड (Shroud) को भी गेम के प्रमोशन के लिए पैसे दिए थे। शराउड के 60 लाख फॉलोअर्स हैं।
एपेक्स लेजेंड से कंपनी को बड़ा फायदा
एपेक्स लेजेंड्स गेम लॉन्च होने के बाद EA को जबरदस्त फायदा हुआ है। गेम लॉन्च होने के तीन दिन बाद ही कंपनी के स्टॉक के दामों में 16 प्रतिशत का इजाफा हुआ। गेम लॉन्च होने के एक महीने के भीतर 5 करोड़ यूजर्स ने इसके लिए साइन-अप कर लिया है। यह कंपनी के बेहद मशहूर फोर्टनाइट गेम के 20 करोड़ यूजर्स का एक चौथाई भाग है। फोर्टनाइट को 2017 में लॉन्च किया गया था।