लंदन: रेप और लूटपाट करने वाले भारतीय मूल के शख्स को 15 साल की सजा
क्या है खबर?
लंदन में भारतीय मूल के एक शख्स को महिला के साथ रेप और लूटपाट करने के जुर्म में 15 साल की सजा सुनाई गई है।
इंग्लैंड की आइलवर्थ क्राउन कोर्ट ने दिलजीत ग्रेवाल नाम इस शख्स को रेप, यौन उत्पीड़न और लूटपाट का दोषी मानते हुए यह सजा सुनाई।
सजा पूरी होने के पांच साल बाद तक उसे निगरानी में रखा जाएगा। दिलजीत ने इस अपराध को अप्रैल में अंजाम दिया था।
आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
अपराध
भागने से पहले महिला से लूटे पैसे
कोर्ट को बताया गया कि 28 वर्षीय दिलजीत अप्रैल में पीड़िता के घर पर मिलने गया था।
घर में घुसने के बाद दिलजीत ने चाकू निकाला और पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। वह लगभग ढाई घंटे तक महिला के घर पर रहा था।
पीड़िता पर हमला करने के बाद दिलजीत ने उसका फोन ले लिया और पैसे मांगे। इस पर पीड़िता ने उसे पैसे दे दिए। भागने से पहले उसने पीड़िता के कमरे की तलाशी भी ली।
जांच
पुलिस ने बरामद किया घटना में इस्तेमाल चाकू
दिलजीत के जाने के बाद महिला ने अपने दोस्त को फोन किया, जिसने पुलिस से संपर्क किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दिलजीत को उसके घर के बाहर पकड़ लिया।
जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस उसे वेस्ट लंदन पुलिस स्टेशन लेकर गई।
जांच के दौरान पुलिस ने दिलजीत के घर की बिल्डिंग के पास से पीड़िता को धमकाने के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया।
जानकारी
अगस्त में हुए थे दिलजीत पर आरोप तय
पुलिस ने पीड़िता से दिलजीत की शिनाख्त करवाई तो उसने दिलजीत को पहचान लिया। पुलिस ने जांच के लिए CCTV फुटेज और दूसरे सबूतों को इकट्ठा कर कोर्ट में पेश किया। अगस्त में कोर्ट ने दिलजीत पर रेप और लूटपाट के आरोप तय किए थे।
प्रतिक्रिया
जांच अधिकारी ने किया फैसले का स्वागत
घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पीड़िता को न्याय मिला है।
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पीड़िता की बहादुरी के लिए वो उन्हें धन्यवाद देते हैं।
उन्होंने कहा, "मैं यौन उत्पीड़न के पीड़ित लोगों से कहना चाहता हूं कि वो आगे आकर पुलिस को अपने साथ हुई घटनाओं के बारे में बताए। पुलिस ऐसे मामलों की संवेदनशीलता से जांच करेगी और दोषियों को सजा दिलाने में मदद करेगी।"