मृत ओसामा को समुद्र में फेंका गया था, अब किनारे से मिली उसके चेहरे वाली सीप
आपको दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन तो याद ही होगा। ओसामा की मौत के कई सालों बाद एक बार फिर से उसे देखा गया है। जी हाँ, दरअसल इंग्लैंड की रहने वाली एक महिला ने दावा किया है कि उसे एक ऐसी सीप मिली है, जिसमें लादेन का चेहरा दिखाई दे रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि महिला ने जो सीप दिखाई, वो सच में लादेन के चेहरे से मिलती-जुलती है। आइए जानें।
पति के साथ घूमते समय मिली थी सीप
डेब्रा ऑलिवर नाम की महिला का कहना है कि उन्हें सीप इकट्ठा करने का शौक़ है और जब वो अपने पति मार्टिन के साथ समुद्र तट पर घूम रही थीं, उसी समय उन्हें ये सीप मिली। इसके बाद उन्होंने सीप को एक निशानी के तौर पर अपने पास रख लिया। डेब्रा के अनुसार, सीप मिलने के बाद दोनों काफ़ी देर तक हँसते रहे। बता दें कि डेब्रा अपने पति मार्टिन के साथ पश्चिमी लंदन के ब्रेंटफ़ोर्ड में रहती हैं।
सीप देखते ही डेब्रा हो गई थीं हैरान
बुधवार को शादी की 42वीं सालगिरह के मौक़े पर वो सेलिब्रेट करने के लिए पूर्वी सक्सेस के विनचेल्सिया समुद्र तट पर गई थीं। उसी समय उन्हें वो सीप मिली। डेब्रा का कहना है कि जैसे ही सीप पर उनकी नज़र गई, वो थोड़ी अजीब लगी। इसके बाद उठाकर देखा तो हैरान रह गईं, क्योंकि उसमें आतंकी लादेन का चेहरा दिखाई दे रहा था। डेब्रा ने मजाक में कहा, "मज़ेदार बात ये है कि उसे समुद्र में भी दफ़नाया गया था।"
लादेन का मिलना बहुत अद्भुत रहा- डेब्रा
डेब्रा के अनुसार, "ऐसा हमेशा नहीं होता है कि आपको कोई सीप मिले, जो किसी की तरह दिखता हो। ऐसे में लादेन का मिलना बहुत अद्भुत रहा, क्योंकि हम जिस तट पर घूमने निकले थे, वहाँ लाखों की संख्या में सीप और चमकीले पत्थर थे।"
पहली नज़र में यीशु की तरह दिख रही थी सीप
डेब्रा ने आगे बताया, "जैसे ही मैंने सीप को देखा, उत्सुकता वश उसे उठा लिया। पहले तो मैंने उसे साधारण सीप ही समझा, लेकिन जब मैंने उसे ध्यान से देखा तो लगा कि ये यीशु की तरह दिख रही है।" उन्होंने आगे बताया, "इसके बाद मैंने सीप के ऊपर की तरफ़ पगड़ी देखी, तब मुझे समझ में आया कि मेरे हाथ की हथेली से मुझे कौन घूर रहा है। वह कोई और नहीं बल्कि ओसामा बिन लादेन है।"
2011 में मारा गया था लादेन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओसामा बिन लादेन आतंकी संगठन अल-क़ायदा का मुखिया था। अमेरिका में 2001 में हुए 9/11 आतंकी हमलों का मस्टरमाइंड लादेन ही था। उसके बाद से अमेरिका लादेन की तलाश में जुटा हुआ था, लेकिन उसे 2011 में सफलता मिली। अमेरिकी नेवी सील के कमांडोज ने 2011 में लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था। लादेन के मरने के बाद पूरी दुनिया ने चैन की साँस ली थी।