स्वतंत्रता दिवस: लाल किले पर आमंत्रित किए गए 1,800 खास मेहमान, किसान और मछुआरे होंगे शामिल
इस बार देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बेहद खास होने जा रहा है। लाल किले पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनने के लिए 1,800 खास मेहमानों का आमंत्रित किया गया है। इनमें किसान, नर्स, मछुआरे, शिक्षक और सरपंच शामिल हैं। समारोह का हिस्सा बनने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को आमंत्रित करने की पहल सरकार ने अपनी जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत की है।
कौन-कौन खास मेहमान होंगे शामिल?
1,800 लोगों में से 660 वाइब्रेंट गांवों के 400 सरपंच, किसान उत्पादन संगठनों के 250 लोग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 लाभार्थी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 50 वे लोग जिन्होंने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट और नए संसद भवन के निर्माण में योगदान दिया, सीमा पर सड़क बनाने वाले कर्मी, 50 खादी कर्मचारी, अमृत सरोवरों का निर्माण करने वाले 50 कर्मी, हर घर जल योजना के 50 कर्मी, 50 अध्यापक, नर्सें और मछुआरे शामिल हैं।
तीनों सेनाओं ने की फुल ड्रेस रिहर्सल
कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों को लेकर आज राजधानी दिल्ली में सेना की तीनों अंगों ने फुल ड्रेस रिहर्सल की। वायुसेना के ध्रुव हेलिकॉप्टरों ने फूल बरसाए और स्कूली बच्चों ने 'नया भारत' की आकृति बनाई। इस दौरान लाल किले पर तिरंगा भी फहराया गया और सेना के बैंड के साथ जवानों ने कदमताल भी की। रिहर्सल को देखते हुए दिल्ली के कई रास्तों को सुबह से बंद किया गया था।
देशभर में निकाली गई तिरंगा यात्रा
आज देश के कई हिस्सों में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। श्रीनगर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा यात्रा में शामिल हुए। गुजरात के अहमदाबाद में गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई। प्रयागराज के मीरापुर में लोगों ने यमुना नदी में एक किलोमीटर तैरकर पानी में तिरंगा यात्रा निकाली। छत्तीसगढ़ के भिलाई में 3 दिन में 75 किलोमीटर लंबी यात्रा निकाली जा रही है।
प्रधानमंत्री ने शुरू किया 'हर घर तिरंगा' अभियान
प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान की शुरुआत की। इसका उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना है। इसके तहत स्वतंत्रता सेनानियों की याद में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने लोगों से 'हर घर तिरंगा' अभियान में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने लोगों से हर घर तिरंगा वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपनी फोटो अपलोड करने को भी कहा है। प्रधानमंत्री ने अपने फेसबुक और ट्विटर की प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगाया है।
सुरक्षा की सख्त तैयारियां
समारोह को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के करीब 10,000 जवानों को राजधानी के अलग-अलग इलाकों में तैनात किया गया है। इसके अलावा केंद्रीय बलों की भी तैनाती की गई है। लाल किले के आसपास के इलाके में ड्रोन की उड़ान पर रोक लगा दी गई है। कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए कई रास्तों को बंद रखा जाएगा। 15 अगस्त को दिल्ली मेट्रो सुबह 5 बजे से चलेगी।