टैक्स चोरी के मामले में राजनीतिक दलों पर आयकर विभाग की कार्रवाई, 100 जगहों पर छापेमारी
आयकर विभाग ने फर्जी रूप से चंदा उगाकर टैक्स की चोरी करने के मामले में गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (RUPP) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग की विभिन्न टीमों में देश में करीब 100 जगहों पर कार्रवाई की है। इसमें RUPP और उनके प्रमोटरों के साथ उनसे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ उनकी आय और व्यय के स्रोत की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद RUPP के नेताओं में खलबली मची हुई है।
इन राज्यों में हो रही छापेमारी
इंडिया टुडे के अनुसार, आयकर विभाग की टीमों ने गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और कुछ अन्य राज्यों में छापेमारी की है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। लखनऊ में आयकर विभाग की टीम राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के मुखिया गोपाल राय के आवास पर भी पहुंची हुई है। राय पर पार्टी की आड़ में कई गैर सरकारी संगठनों का संचालन कर चंदा जुटाने का आरोप है।
आयकर विभाग की सिफारिश के बाद की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग की सिफारिश के बाद ही आयकर विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। चुनाव आयोग द्वारा हाल ही में हुए सत्यापन के दौरान कई राजनीतिक दलों की 87 संस्थाओं को RUPP की सूची से हटा दिया गया था। आयोग ने घोषणा की थी कि वह 2100 से अधिक पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। जो नियमों और चुनावी कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं।
आयोग ने राजनीतिक दलों पर क्या तय किए थे आरोप?
चुनाव आयोग ने इन राजनीतिक दलों और संस्थाओं पर मौद्रिक योगदान दाखिल करने से संबंधित और उनके पते और पदाधिकारियों के नाम को अपडेट करने में विफल रहने का आरोप तय किया था। आयोग ने कहा था कि इनमें से कुछ पार्टियां गंभीर वित्तीय अनियमितता में शामिल थीं। इसके बाद आयोग ने आयकर विभाग को इन दलों की सूची भी सौंपी थी। इस सूची के आधार पर ही विभाग ने इन दलों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई है।
दोषी दलों और संस्थाओं से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण
आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, तलाशी और जब्ती पूरी होने के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और संबंधित संस्थाओं और लोगों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। जवाब आने के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी और फिर उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, छत्तीसगढ़ में एक स्टील और शराब कारोबारी के यहां भी कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए रायपुर के 50 से अधिक अफसरों की टीम शामिल है।