घने कोहरे के कारण आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टकराए वाहन; सात की मौत, दर्जनभर घायल
नए साल पर कड़ाके की ठंड के कारण छाए कोहरे ने शुक्रवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सात लोगों की जिंदगी छीन ली। दरअसल, घने कोहर जहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे इटावा के पास करीब आठ वाहन आगे-पीछे टकरा गए, वहीं उन्नाव के पास एक डबल डेकर बस आगे खड़े कंटेनर में घुस गई। इन हादसों में अब तक सात लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
खड़े कंटेनर में घुसी डबल डेकर बस
अमर उजाला के अनुसार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर औरास थाना क्षेत्र के मैनीभावा गांव पास कोहरे के कारण यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस आगे खड़े कंटेनर में जा घुसी। इससे बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। इससे हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा शवों को मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद के्रन के मदद से दोनों वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।
हादसे में इन लोगों की हुई मौत
थानाप्रभारी राज बहादुर सिंह ने बताया कि बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी और उसमें करीब 75 सवारियां थी। सुबह घने कोहरे के चलते कंटेनर भी किसी वाहन से टकरा कर सड़क पर खड़ा हुआ था। इस दौरान बस उससे टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में बिहार के मुधबनी निवासी चालक सलाउद्दीन (35), दरभंगा के गौरा निवासी नसीम खान (23), शौकत रजा (21 और अररिया निवासी फारूक (14) की मौत हो गई।
अस्पताल में जारी है घायलों का उपचार
थानाप्रभारी सिंह ने बताया कि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें कन्नौज निवासी शिवम (25), अररिया के जेरवा निवासी मुतासिर आलम (25) और बिहार के सुकरिया निवासी राम प्रकाश (48) शामिल है। तीनों को उन्नाव अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि सभी मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
इटावा के पास आपस में टकराए आठ से अधिक वाहन
घने कोहरे के कारण दूसरा और दर्दनाक हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इटावा के पास कुकरैल में हुआ है। यहां दृश्यता बिल्कुल कम होने के कारण करीब एक दर्जन वाहन आगे-पीछे आपस में टकरा गए। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के कारण हाईवे पर पूरी तरह से जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वाहनों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
एक-दूसरे में फंस गए वाहन
पुलिस के अनुसार हादसे के कारण सभी वाहन एक-दूसरे में फंस गए है। सभी यात्रियों को क्षतिग्रस्त वाहनों से निकाल लिया गया है। शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। फिलहाल मृतक और घायलों की पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि हाईवे पर फंसे वाहनों को क्रेन के सहायता से हटाया जा रहा है। यातायात को रोक दिया गया है। वाहनों के हटाए जाने और कोहरे के कम होने के बाद यातायात सुचारू किया जाएगा।
कोहरे में वाहन चलाते समय बरते ये सावधानियां
घने कोहरे में वाहन चलाना बहुत खतरनाक है और संभव हो तो वाहन नहीं चलाएं। यदि फिर भी यात्रा करना आवश्यक है तो वाहन चलाते सबसे पहले फॉग लाइट ऑन करें, सड़क पर थोड़ा स्पष्ट देखने के लिए हेडलाइट को लो बीम पर रखें, सड़क के बिल्कुल बाएं किनारे पर चलें, सड़कों पर लगी पीली लाइट को फॉलो करें, आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें, इंडिकेटर ऑन रखें तथा रफ्तार पर पूरी तरह से नियंत्रण रखना चाहिए।