राज्यसभा चुनाव: चार राज्यों में विभिन्न पार्टियों ने रिजॉर्ट में शिफ्ट किए अपने विधायक
शुक्रवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव को देखते हुए चार राज्यों में 'रिजॉर्ट पॉलिटिक्स' की वापसी हुई है। राज्यसभा सदस्यों का चुनाव करने जा रहे कम से कम चार राज्यों में विभिन्न पार्टियों ने खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए अपने विधायकों को होटलों और रिजॉर्ट में शिफ्ट कर दिया है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक शामिल हैं। यहां पर कुछ सीटें फंसी हुई हैं और पार्टियां एक-दूसरे के विधायक तोड़ने का प्रयास कर सकती हैं।
महाराष्ट्र में सत्ता पर काबिज तीनों पार्टियों ने रिजॉर्ट भेजे अपने विधायक
महाराष्ट्र की बात करें तो यहां सत्ता पर काबिज शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायकों को अलग-अलग रिजॉर्ट में शिफ्ट कर दिया है। राज्य में राज्यसभा की छह सीटों के लिए चुनाव होना है और इसके लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा दो और शिवसेना, कांग्रेस और NCP एक-एक सीट आराम से जीत जाएंगे, लेकिन आखिरी सीट के लिए भाजपा और शिवसेना के प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर होगी।
राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा दोनों के विधायक रिजॉर्ट में
महाराष्ट्र की तरह राजस्थान में भी सीटों से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में हैं और खरीद-फरोख्त की संभावना को देखते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 2 जून से अपने विधायकों को उदयपुर के एक रिजॉर्ट में रखा हुआ है। ये विधायक आज शाम स्पेशल फ्लाइट से जयपुर आएंगे और कल सुबह वोटिंग तक इकट्ठा ही रहेंगे। भाजपा ने भी राजस्थान के अपने विधायकों को जयपुर के बाहर स्थित एक रिजॉर्ट में रखा हुआ है।
सुभाष चंद्रा के मैदान में उतरने से राजस्थान में दिलचस्प हुआ राज्यसभा चुनाव
बता दें कि राजस्थान में चार सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं। इनमें से दो सीटों पर कांग्रेस और एक पर भाजपा का जीतना तय है। आखिरी सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी और सुभाष चंद्रा के बीच मुकाबला है। चंद्रा को भाजपा का समर्थन है।
हरियाणा में भी कांग्रेस और भाजपा के विधायक रिजॉर्ट में
हरियाणा में भी कांग्रेस और भाजपा ने अपने विधायकों को रिजॉर्ट में रखा हुआ है। कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी राजपुर स्थित एक रिजॉर्ट में शिफ्ट कर दिया है। इसी तरह भाजपा और जननायक जनता पार्टी (JJP) के गठबंधन ने अपने विधायकों को चंडीगढ़ के बाहर स्थित एक रिजॉर्ट बुलाया है। हरियाणा में दो सीट के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं और एक निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहा है।
कर्नाटक में JDS ने होटल भेजे विधायक
कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर (JDS) ने अपने विधायकों को बेंगलुरू के एक होटल में रखा हुआ है। पार्टी के 32 विधायक हैं, जिनमें से 20 होटल पहुंच चुके हैं और बाकी आज पहुंच जाएंगे। कर्नाटक में भी राज्यसभा की सीटें फंसी हुई हैं और यहां चार सीटों के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने विधायकों की संख्या के हिसाब से एक-एक अधिक उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
कल राज्यसभा की 16 सीटों पर होना है चुनाव
बता दें कि कल महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक और राजस्थान की 16 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है। राज्यसभा चुनाव के इस चरण में 15 राज्यों की कुल 57 सीटों पर चुनाव होना था, लेकिन 11 राज्यों की 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश की 11, तमिलनाडु की छह, बिहार की पांच, आंध्र की चार, मध्य प्रदेश और ओडिशा की तीन-तीन, पंजाब, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की दो-दो और उत्तराखंड की एक सीट शामिल है।