Page Loader
'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत ने नकली विमानों के जरिए पाकिस्तान को कैसे दिया चकमा?
'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ नकली विमानों का इस्तेमाल किया था

'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत ने नकली विमानों के जरिए पाकिस्तान को कैसे दिया चकमा?

लेखन आबिद खान
May 17, 2025
03:13 pm

क्या है खबर?

पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान पर जवाबी हमला किया था। इस दौरान भारत ने सटीक हमला कर आतंकी ठिकानों और बाद में पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस को निशाना बनाया था। अब खबर आई है कि भारत ने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली को चकमा देने के लिए नकली विमानों का इस्तेमाल किया था। इन विमानों को पाकिस्तान ने असली समझकर हमला कर दिया था।

रिपोर्ट

भारत ने 11 एयरबेस पर किया था हमला

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणालियों को निष्क्रिय करने के लिए लड़ाकू जेट के रूप में प्रच्छन्न डमी विमानों का इस्तेमाल किया था। भारत ने 9 और 10 मई की रात को पाकिस्तानी वायुसेना के कई एयरबेसों पर बड़ा हमला किया था। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर ब्रह्मोस मिसाइल दागी थी, जिसमें पाकिस्तान को खासा नुकसान हुआ था।

नकली विमान

भारत ने कैसे इस्तेमाल किए नकली विमान?

भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन शुरू करने से पहले मानव रहित डमी विमान भेजे। पाकिस्तान की रडारों में ये असली विमान की तरह दिखाई दिए। इसके बाद पाकिस्ताना की वायु रक्षा प्रणाली इन विमानों को मारने के लिए सक्रिय हो गई और इस तरह भारत को उनकी लोकेशन का पता चल गया। फिर भारत ने आत्मघाती हथियारों और इजरायली ड्रोन का इस्तेमाल कर वायु रक्षा प्रणाली को बर्बाद कर दिया।

चीन

भारत को नहीं पता थी HQ-9 की लोकेशन

पाकिस्तान ने चीन के HQ-9 वायु रक्षा प्रणाली को तैनात किया था। भारत को इनकी लोकेशन की जानकारी नहीं थी। हालांकि, नकली विमानों के जरिए भारत ने इनकी लोकेशन पता कर ली। इसके बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी हवाई ठिकानों पर लंबी दूरी की मिसाइलों से हमला किया। इसमें ब्रह्मोस और स्कैल्प मिसाइलें शामिल थीं। इस ऑपरेशन के दौरान लगभग 15 ब्रह्मोस और स्कैल्प मिसाइलें, रैम्पेज, और क्रिस्टल मेज मिसाइलें दागी गईं।

मिसाइल

हमलों से घबराकर युद्धविराम के लिए भागा पाकिस्तान

सूत्रों ने ANI को बताया कि भारत के हमले इतने घातक थे कि पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली ने जवाब दे दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की सभी योजनाएं रद्द कर दी और DGMO से तत्काल वार्ता शुरू करने का अनुरोध किया, ताकि भारत के साथ किसी आगे की सैन्य कार्रवाई पर रोक लगाई जा सके। रक्षा सूत्रों ने बताया कि किसी संघर्ष में ब्रह्मोस मिसाइल के इस्तेमाल का यह पहला ज्ञात मौका है।

नुकसान

हमलों में पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ?

इन हमलों में पाकिस्तानी एयरबेस की हवाई पट्टियों, हैंगरों और संचार बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा। सिंध में एक चेतावनी विमान और ड्रोनों को भी नुकसान हुआ। भारतीय हमलों में अधिकारियों समेत पाकिस्तानी सेना के 50 सैनिकों की मौत भी हुई है। इसमें पाकिस्तानी वायुसेना के 4 एयरमैन भी शामिल हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इन सटीक हमलों में पाकिस्तानी वायुसेना का करीब 20 प्रतिशत बुनियादी ढांचा तबाह हो गया है।