
बेंगलुरु में पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने पुलिस थाने में किया आत्मसमर्पण
क्या है खबर?
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के बनासवाड़ी में एक व्यक्ति द्वारा अपनी ही पत्नी की दरांती से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
बड़ी बात यह है कि सुब्बैयाहनपाल्या स्थित अपने घर में वारदात को अंजाम देने के बाद 52 वर्षीय पति ने खुद पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। महिला का पोस्टमार्टम भी करा दिया गया है।
वारदात
आरोपी ने घरेलू विवाद के चलते दिया वारदात को अंजाम
बनासवाड़ी पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी रमेश कुमार है। वह बढ़ई का काम करता है। उसने 12 साल पहले कलईवानी (47) से उसे पहले पति की मौत के बाद शादी की थी। दोनों के 2 बेटियां और 1 बेटा है।
पुलिस ने बताया कि बेटियों के कारण अक्सर रमेश और कलईवानी में झगड़े होते रहते थे। इस दौरान कलईवानी के बेटियों को आने माता-पिता के पास भेजने को लेकर दोनों के बीच का झगड़ा काफी बढ़ गया।
हत्या
बेटियों से अवैध संबंध रखने के आरोप लगाने पर की रमेश ने हत्या
पुलिस ने बताया कि रमेश के अपनी बेटियों से मिलने जाने पर उसका कलईवानी से झगड़ा होता था। गत गुरुवार को ऐसी ही एक मुलाकात के बाद कलईवानी ने रमेश पर बेटियों के साथ अनुचित संबंध रखने का आरोप लगा दिया। इससे गुस्साए रमेश ने दरांती से हमला कर कलईवानी की हत्या कर दी और पुलिस थाने पहुंच गया।
पुलिस ने उसके साथ घर पहुंचकर कलईवानी का शव बरामद किया, जिसके गले पर कई गहरे घाव थे।
कार्रवाई
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
पुलिस ने रमेश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह पुलिस ने कलईवानी के परिवार को भी घटना की सूचना दे दी है।
अधिकारी इस विवाद में शामिल दोनों परिवारों से साक्ष्य और बयान एकत्र करने का प्रयास कर रहे हैं।
इधर, केशवपुर स्थित अरिहंत कॉलोनी के निवासियों ने सुधाकर नामक एक व्यक्ति की पिटाई कर दी, क्योंकि उसने कथित तौर पर एक महिला के सामने अश्लील व्यवहार किया था।