Page Loader
बिहार के निजी अस्पतालों में भी मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

बिहार के निजी अस्पतालों में भी मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

Mar 01, 2021
08:45 pm

क्या है खबर?

कोरोना महामारी के खिलाफ जारी देश की जंग सोमवार से महत्वपूर्ण पड़ाव में प्रवेश कर गई है। देश में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण शुरू हो गया है। हालांकि, इस चरण में निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगाई जा रही है और उसके लिए लोगों को 250 रुपये प्रति खुराक भुगतान करना होगा। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए निजी अस्पतालों में भी मुफ्त वैक्सीन लगाने की घोषणा की है।

पृष्ठभूमि

विधानसभा चुनाव के दौरान किया था मुफ्त वैक्सीन का वादा

बता दें कि बिहार में अक्टूबर 2020 में विभानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश की जनता से सभी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया था। इसका घोषणा का राज्य की जनता पर खासा असर हुआ था। इस वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने 70वें जन्मदिन पर निजी अस्पतालों में भी मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा की है। ऐसे में अब लोगों को निजी अस्पतालों में शुल्क नहीं देना होगा।

बयान

सरकार करेगी निजी अस्पतालों को भुगतान- नीतीश

अपने 70वें जन्मदिन पर पटना के IGIMS अस्पताल में वैक्सीन की पहली खुराक लेकर दूसरे चरण की शुरुआत करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश की जनता के लिए निजी अस्पतालों में भी मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीनेशन का तमाम खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों को निर्धारित की फीस राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी और वह किसी भी व्यक्ति से शुल्क नहीं ले सकेंगे।

जानकारी

सरकारी अस्पतालों में पहले से मुफ्त है वैक्सीन

वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 10,000 सरकारी और 20,000 निजी क्षेत्र के केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। सरकारी केंद्रों पर मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी और निजी सेंटर पर वैक्सीन के लिए सरकार ने 250 रुपये प्रति खुराक का शुल्क निर्धारित किया है।

अपील

मुख्यमंत्री ने की महामारी से बचाव के नियमों की पालना की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई अहम चरण में चल रही है। ऐसे में लोगों को महामारी से बचाव के उपायों को जारी रखना है। उन्होंने कहा कि राज्य में महामारी के सक्रिय मामलों में भारी कमी आई है। इसके प्रभाव को पूरी तरह से खत्म करने के लिए लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेसिंग जैसे आवश्यक उपायों का पालन बरकरार रखना है। प्रदेश की जनता के सहयोग से ही महामारी को मात दी जा सकती है।

विधानसभा

राजकीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लगेगी विधानसभा सदस्यों को वैक्सीन

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा के सभी सदस्यों को वैक्सीन लगाने के लिए राजकीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में व्यवस्था की गई है। शुरुआत में विधासभा में ही केंद्र खोलने का निर्णय किया गया था, लेकिन अस्पताल में बेहतर लॉजिस्टिक सुविधा उपलब्ध होने के कारण जगह में बदलाव किया गया है। उन्होंने विधानसभा के सभी सदस्यों से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन लगवाने की अपील की है। इससे उन्हें बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्सीन लगवाकर की दूसरे चरण की शुरुआत

वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भारत बायोटेक की 'कोवैक्सिन' लगवाकर की। इस दौरान उन्होंने पात्र लोगों से आगे बढ़कर वैक्सीन लगवाने तथा देश को कोरोना मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की है। इसी तरह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने चेन्नई स्थित मेडिकल कॉलेज में वैक्सीन लगवाई। इसी तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी वैक्सीन लगवाई है।