
पार्टी की हार से निराश लालू ने अस्पताल में दो दिन तक नहीं खाया खाना
क्या है खबर?
अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का लोकसभा चुनाव में सूपड़ा साफ होने से निराश लालू प्रसाद यादव ने अस्पताल में दो दिन तक खाना नहीं खाया।
रविवार को जब डॉक्टर्स ने उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उनसे खाना खाने की विनती की, तब उन्होंने खाना खाया।
चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू का रांची स्थित राजेंद्र प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में ब्लड प्रेशर, शुगर और किडनी से संबंधित बीमारियों का इलाज चल रहा है।
सूपड़ा साफ
पहली बार कोई लोकसभा सीट नहीं जीती RJD
पहली बार लालू के बिना चुनाव लड़ रही RJD ने बिहार में महागठबंधन किया था और खुद 19 सीटों पर लड़ी थी।
हालांकि सारी सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा।
वहीं, पड़ोसी राज्य झारखंड में भी पार्टी के खाते में कोई सीट नहीं आई।
महागठबंधन में बस कांग्रेस ने किशनगंज सीट पर जीत दर्ज की।
लालू की बेटी मीसा भी चुनाव हार गईं और उनके बेटे तेजस्वी यादव कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए।
जानकारी
बिहार में पहली बार कोई लोकसभा सीट नहीं
1997 में RJD के बनने के बाद ये पहला मौका है जब पार्टी बिहार में एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पाई है। वहीं, झारखंड में ऐसा लगातार दूसरी बार हुआ है और 2014 चुनाव में भी यहां पार्टी का सूपड़ा साफ हुआ था।
निराश
हार से निराश लालू ने छोड़ा खाना
कभी बिहार पर राज करने वाले लालू पार्टी की इस हार को पचा नहीं पाए और उन्होंने 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद खाना छोड़ दिया।
उनकी देखभाल कर रही टीम के प्रमुख डॉक्टर उमेश प्रसाद ने सोमवार को PTI को बताया कि उनकी टीम लालू की सेहत को लेकर चिंतित थी और इलाज जारी रखने के लिए पर्याप्त खाने की जरूरत थी।
जब टीम ने लालू ने विनती की तो उन्होंने 26 मई को खाना खा लिया।
2014 लोकसभा चुनाव
2014 में हार के बाद लालू ने की थी शानदार वापसी
लालू के नेतृत्व में लड़े गए 2014 चुनाव में भी RJD का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और वह केवल 4 लोकसभा सीट जीत पाई थी।
हालांकि लालू इस हार से जल्द ही उभरे और नीतीश कुमार की JD(U) के साथ गठबंधन में 2015 विधानसभा चुनाव लड़ा। चुनाव में 80 सीटों के साथ RJD सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और सरकार बनाई।
हालांकि जुलाई 2017 में नीतीश ने गठबंधन का साथ छोड़ दिया और भाजपा के साथ सरकार बना ली।