दिल्ली: अनलॉक-3 में होटलों को खुलने की इजाजत, जिम रहेंगी बंद
दिल्ली सरकार ने 1 अगस्त से 31 अगस्त तक लागू रहने वाले अनलॉक-3 के लिए अपनी गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इसके तहत सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लगे रहने वाले नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया है। होटलों को खोलने की इजाजत भी दी गई है, हालांकि जिम अभी भी नहीं खुल सकेंगी। आइए जानते हैं दिल्ली में अनलॉक-3 के दौरान और क्या-क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा।
ये चीजें रहेंगी खुली
अनलॉक-3 में ट्रायल के तौर पर दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाजार एक हफ्ते के लिए खुलेंगे और ये देखा जाएगा कि इनमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। फेरीवाले घूम-घूम कर अपना सामान बेच सकेंगे। होटल और बैंक्वेट हॉल समेत सभी हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज को भी सामान्य संचालन शुरू करने की इजाजत दी गई है। बैंक्वेट हॉल आदि में शादी और अन्य कार्यक्रम किए जा सकेंगे, हालांकि इनमें 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
जिम और योग केंद्र खोलने पर एक हफ्ते बाद लिया जाएगा फैसला
केंद्र सरकार के जिम और योगा केंद्रों को खोलने की इजाजत देने के बावजूद दिल्ली सरकार ने अभी इन दोनों चीजों को नहीं खोलना का फैसला लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक में उप राज्यपाल अनिल बैजल ने जिम और योगा केंद्र खोलने पर अनिच्छा जाहिर की। सभी हितधारकों से बात करने के बाद मामले पर एक हफ्ते बाद फैसला लिया जाएगा।
होटलों और बैंक्वेट हॉल्स में किया गया था मरीजों के लिए बेडों का इंतजाम
बता दें कि कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बेडों का इंतजाम करने के लिए दिल्ली सरकार ने होटलों और बैंक्वेट हॉल को विभिन्न अस्पतालों से जोड़ा हुआ था। बुधवार को इन होटलों और बैंक्वेट हॉल को आजाद कर दिया गया, जिसके बाद अब उन्हें अपनी सामान्य गतिविधियां चलाने की मंजूरी दी गई है। अपने गतिविधियों का संचालन करते वक्त उन्हें कोरोना वायरस से सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का पालन करना होगा।
होटल एसोसिएशन ने किया फैसले का स्वागत, जिम एसोसिएशन ने जताई जल्द राहत की उम्मीद
होटल एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि ये होटल इंडस्ट्री में काम करने वाले हजारों लोगों के लिए राहत देने वाली खबर है और कारोबार जल्द ही पटरी पर आ जाएगा। वहीं जिम एसोसिएशन ने उम्मीद जताई है कि सरकार जल्द ही उन्हें खुलने की इजाजत देगी। जिम मालिकों ने पहले से ही जिमों को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है और मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार की जा रही है।
दिल्ली में लगभग 90 प्रतिशत मरीज हो चुके हैं ठीक
बता दें कि पिछले एक महीने में दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और पिछले कुछ हफ्ते से रोजाना नए मामलों के मुकाबले ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। यहां अब तक 1,34,403 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है जिनमें से 3,936 की मौत हुई है। शहर में कोरोना वायरस के 1,19,724 मरीज ठीक हो चुके हैं और उसकी रिकवरी रेट 89.07 प्रतिशत है जो देश में सबसे अधिक है।