
दिल्ली सरकार ने दिया होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों के फोन ट्रैक करने का आदेश
क्या है खबर?
दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस को होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों के मोबाइल फोन ट्रैक करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये जानकारी देते हुए कहा कि क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों के बारे में पता लगाने के लिए ये आदेश दिया गया है।
केजरीवाल के अनुसार, दिल्ली सरकार अब तक पुलिस को 25,000 से अधिक फोन नंबर दे चुकी है जिन्हें ट्रैक किया जाना है।
पृष्ठभूमि
फोन ट्रैक के लिए कुछ राज्य लॉन्च कर चुके हैं ऐप
देशभर में कई जगहों पर जिन लोगों को कोरोना वायरस के कारण होम क्वारंटाइन में रहने का आदेश दिया गया था, उन्हें बाहर घूमते हुए पाया गया है।
इसी कारण कई राज्यों ने ऐसे लोगों के हाथ पर मुहर लगाने का आदेश दिया था। बाद में कई राज्यों ने ऐसे लोगों के फोन ट्रैक करना भी शुरू कर दिया।
तमिलनाडु और कर्नाटक समेत कई राज्य इन लोगों को ट्रैक करने के लिए ऐप लॉन्च कर चुके हैं।
फैसला
केजरीवाल और उप राज्यपाल की बैठक में लिया गया फैसला
अब दिल्ली में भी होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों के फोन ट्रैक करना शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल और उप राज्यपाल अनिल बैजल के बीच हुई बैठक में ये फैसला लिया गया।
इसकी जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा, "हमने दिल्ली पुलिस को मंगलवार को 11,084 फोन नंबर दिए और आज 14,345 नंबर साझा किए गए।"
उन्होंने कहा कि जिसे भी होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
अन्य देशों का अनुकरण
अन्य देशों से लिया फोन ट्रैक करने का आइडिया- केजरीवाल
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि सिंगापुर और दक्षिण कोरिया जैसे देशों से उदाहरण लेते हुए फोन से लोगों को ट्रैक करने का फैसला लिया गया है।
बता दें कि सिंगापुर और दक्षिण कोरिया में जिन लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने का आदेश दिया गया है, उन्हें फोन के जरिए ट्रैक किया जा रहा है।
उनके पास ये आइडिया चीन से आया, जहां इसकी सबसे पहले शुरूआत हुई। यूरोप में भी कुछ देश ऐसा कर रहे हैं।
दावा
कम्युनिटी ट्रांसमिशन का कोई सबूत नहीं- केजरीवाल
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है जिससे ये साबित हो सके कि कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है।
उन्होंने बताया कि अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस के 120 मामले सामने आए हैं जिनमें से 49 को विदेशी दौरों के दौरान संक्रमण लगा, वहीं 29 को परिवार के सदस्यों से संक्रमण लगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस
"कोरोना वायरस के लक्षणों वाले 766 लोग अस्पतालों में भर्ती"
केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली के सभी अस्पतालों में लगभग 766 ऐसे लोग भर्ती हैं जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए हैं।
इनमें से ज्यादातर वे लोग हैं जिन्हें निजामुद्दीन की मरकज मस्जिद से बाहर निकाला गया है।
तबलीगी जमात की इस मस्जिद में 13-15 मार्च को एक धार्मिक आयोजन हुआ था और इसमें हिस्सा लेने वाले 134 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया जा चुका है। मस्जिद में 2,300 से अधिक लोग रहे थे।
अन्य घोषणा
स्वास्थ्य कर्मचारियों की मौत पर परिजनों को एक करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार
बता दें कि आज ही की गई एक अन्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों की मौत होने पर उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये देने का ऐलान कर चुके हैं।
स्वास्थ्य कर्मचारियों की तुलना सैनिकों से करते हुए उन्होंने कहा कि वे जो काम कर रहे हैं, वो किसी सैनिक से कम नहीं है और इस देश के लोगों को बचाने के लिए वे अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं।