दिल्ली सरकार ने अपनी यूनिवर्सिटीज की सभी परीक्षाएं की रद्द, छात्रों को मिली राहत
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या देख एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार के तहत आने वाली सभी यूनिवर्सिटीज जैसे इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, आंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी आदि की सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। हालांकि, केंद्र के तहत आने वाली दिल्ली यूनिवर्सिटी आदि के बारे में केंद्र सरकार फैसला लेगी। इसकी जानकारी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल ही में एक ट्वीट कर दी है।
मूल्यांकन स्कीम के आधार पर मिलेगी डिग्री
अब अंतिम वर्ष के छात्रों को यूनिवर्सिटीज द्वारा तय किए गए मूल्यांकन स्कीम के आधार पर डिग्री दी जाएगी। हालांकि, अभी केंद्रीय यूनिवर्सिटीज की परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। यह केवल राज्य की यूनिवर्सिटीज के लिए मान्य है। इस बारे में सिसेदिया ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार को मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखने के लिए कहा है। हालांकि, यह उन पर निर्भर करता है कि केंद्रीय यूनिवर्सिटीज की परीक्षाएं रद्द की जाएंगी या नहीं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्रीय यूनिवर्सिटीज की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को रद्द कराने की मांग करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। केजरीवाल में पत्र में लिखा है कि अभूतपूर्व आपदा के समय अभूतपूर्व फैसला लेने होंगे। सभी सरकारों की जिम्मेदारी है कि वो लोगों को इस परिस्थितियों में कठिनाइयों से दूर करने के लिए इन से जूझने की ताकत दें।
"प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप से ही होगा समस्या का समाधान"
केजरीवाल ने पत्र में लिखा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) अपने फैसले को बदलने के लिए तैयार नहीं है। ऐसा लगता है कि अब प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप करने से ही इस समस्या का समाधान निकल सकता है। छात्रों के हित के लिए केंद्र सरकार और UGC अपने दिशा-निर्देशों में संशोधन करें। अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं रद्द कर युवाओं के भविष्य को बचाया जाए।
दिल्ली में लगातार बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या 1,10,921 से पार हो चुकी है। जिसमें 19,895 सक्रिय मामले हैं। वहीं 87,692 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,334 लोगों की इसके कारण जान जा चुकी है। वहीं देश में कुल मामलों की संख्या 8,49,553 हो गई है और 22,674 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,92,258 हो गई है।