कोरोना वायरस: बिना मास्क वाले संक्रमित लोग भीड़ भरे बाजारों में फैला रहे संक्रमण- AIIMS निदेशक
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से रिकॉर्ड संख्या में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया इसके पीछे बाजारों में भीड़ और शादियों को बड़ी वजह मान रहे हैं। उनका कहना है कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित है और वह भीड़ में मास्क नहीं पहनता है तो एक साथ कई लोगों तक इस वायरस को पहुंचा सकता है। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
लोगों ने ऐहतियात बरतना छोड़ दिया- गुलेरिया
गुलेरिया ने कहा कि मास्क न पहनने वाले लोग अगर कोरोना पॉजीटिव हैं तो कई अन्य लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। वो जहां भी जाएंगे, वहां के लोगों तक यह वायरस पहुंचा देंगे। ऐसे लोग महामारी के सुपर स्प्रेडर बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते मामलों के पीछे संभवत: यही वजह है। लोग घरों से निकलकर बाजार जा रहे हैं और त्योहारों में शामिल हो रहे हैं। लोगों ने ऐहतियात बरतना छोड़ दिया है।
"लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत"
उन्होंने आगे कहा कि त्योहारों के चलते दिल्ली के बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि ज्यादा भीड़ न हो, लेकिन ऐसे मौकों पर भीड़ से बचना आसान नहीं होता। ऐसे में लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। गुलेरिया ने यह भी कहा कि तापमान में कमी और हवा में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण भी स्थिति गंभीर हो रही है। उन्होंने लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है।
दिल्ली में हर चौथा व्यक्ति हो चुका है संक्रमित
देश की राजधानी दिल्ली के ताजा सीरोलॉजिकल सर्वे में सामने आया है कि शहर का लगभग हर चौथा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका है। अक्टूबर में किए गए इस सर्वे में 25 प्रतिशत लोगों के खून में कोरोना वायरस की एंटीबॉडीज मिली हैं जो वायरस से संक्रमित होने के बाद ही बनती हैं। इन आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि शहर का कोई भी परिवार वायरस से अछूता नहीं रहा है।
दिल्ली में महामारी की क्या स्थिति?
दिल्ली में अभी तक कुल 4,59,975 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और इनमें से 7,228 मरीजों की मौत हुई है। शहर में बीते कई दिन से रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं और कल तो यहां 8,593 नए मामले सामने आए, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक हैं। मौतों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है और कल 85 मौतें हुईं जो एक दिन में दूसरी सबसे अधिक हैं।
देश में बीते दिन मिले लगभग 48,000 नए मरीज
अगर पूरे देश की बात करें तो संक्रमितों की संख्या 87 लाख की तरफ बढ़ रही है। भारत में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 47,905 नए मामले सामने आए और 550 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 86,83,916 हो गई है। इनमें से 1,28,121 लोगों की मौत हुई है। ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 80,66,501 हो गई है और देश की रिकवरी रेट 92.89 प्रतिशत है।