Page Loader
दिल्ली: पहली बारिश में बही सरकार की तैयारियां; जगह-जगह जलभराव, एक की मौत

दिल्ली: पहली बारिश में बही सरकार की तैयारियां; जगह-जगह जलभराव, एक की मौत

Jul 19, 2020
04:23 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में दो घंटे की बारिश कई लोगों के लिए आफत लेकर बरसी। तेज बारिश के कारण ITO के पास एक घर ढहने की सूचना है वहीं मिंटो ब्रिज के नीचे भरे पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर इन घटनाओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बारिश का अनुमान जताया था।

दिल्ली

अन्ना नगर में घर ढहा

ITO के पास अन्ना नगर में पानी के तेज बहाव के कारण सड़क कट गई और वहां एक बड़ा गड्ढा हो गया। बरसात का पानी तेजी से बहते हुए अपने साथ आस-पास की मिट्टी और दूसरी चीजों को भी बहा रहा था। पानी के तेज बहाव के कारण अन्ना नगर की झुग्गी बस्ती के एक घर के पीछे कटाव हो गया और पूरा घर ताश के पत्तों की तरह बिखरते हुए गड्ढे में समा गया।

राहत

घटना में नहीं गई किसी की जान

दिल्ली फायर सर्विस के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि अन्ना नगर झुग्गी बस्ती ड्रेन के पास स्थित है। भारी बारिश के कारण कई लोगों ने अपने घर रात को ही खाली कर दिए थे। उन्होंने आगे बताया कि तेज बारिश के कारण ड्रेन ओवरफ्लो हो गया और अपने रास्ते में आने वाली सारी चीजों को बहा ले गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है।

ट्विटर पोस्ट

देखते-देखते ढह गया घर

जलभराव

मिंटो ब्रिज के नीचे पानी में मिली लाश

रविवार सुबह हुई तेज बारिश के कारण राजधानी में कई जगह जलभराव हो गया। मंटो ब्रिज के नीचे भी पानी भर गया। इस पानी में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कुंदन के तौर पर हुई है, जो कनॉट प्लेस की तरफ जा रहे थे। उनका वाहन पानी में फंस गया और वो बाहर नहीं आ सके। डूबने के कारण उनकी मौत हो गई।

जलभराव

बस और ऑटो भी पानी में फंसे

मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भरने के कारण एक DTC बस और दो ऑटो रिक्शा भी फंस गए। बस में सवारियां नहीं थी। सूचना मिलने के बाद राहत टीम ने मौके पर पहुंचकर बस और ऑटो में फंसे ड्राइवरों और कंडक्टर को निकाला। दिल्ली में जलभराव को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहली बारिश ने ही सरकार की तैयारियों की कलई खोल दी है।

ट्विटर पोस्ट

राजनीति भी शुरू

जानकारी

दिल्ली में तीन घंटे तक हुई बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार सुबह 5.30 बजे से लेकर 8.30 बजे तक बारिश हुई। इस दौरान रिज इलाके में 8.6 सेमी, लोधी रोड पर 8.1 सेमी और सफदरजंग इलाके में 7.5 सेमी बारिश दर्ज की गई।