कोरोना: जून में चौथी लहर आने के अनुमान पर सरकार ने क्या कहा है?
देश में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर थमने के बाद हालात बेहतर हो रहे हैं। इसी बीच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया था कि देश में जून के अंत तक चौथी लहर आ सकती है और यह अगस्त में अपने चरम पर पहुंचेगी। केंद्र सरकार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह ऐसी जानकारी का सम्मान करती है, लेकिन अभी रिपोर्ट के पीछे का विज्ञान समझना बाकी है।
IIT कानपुर ने क्या अनुमान लगाया था?
IIT कानपुर के साबरा प्रसाद राजेशभाई, सुभ्र शंकर धर और शलभ के नेतृत्व में किए गए अध्ययन में सामने आया है कि देश में 22 जून के करीब महामारी की चौथी लहर आ सकती है और इसके अगस्त के मध्य से अंत तक चरम पर पहुंचने की संभावना है। अध्ययन के लेखकों ने कहा, "महामारी की चौथी लहर की गंभीरता नए वेरिएंट और देशभर में वैक्सीनेशन की स्थिति पर निर्भर करेगी और इसके चार महीने तक चलने की संभावना है।"
सरकार ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी?
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि इस अध्ययन को 'कीमती जानकारी' बताते हुए कहा कि इसे प्रतिष्ठित लोगों ने तैयार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार महामारी के विज्ञान, महामारी, इसके ट्रेंड और वायरोलॉजी को देखने का प्रयास करती है। सभी अनुमान आंकड़ों पर आधारित होते हैं और समय-समय पर कई अनुमान आए हैं। ये इतने अलग होते हैं कि किसी एक के आधार पर फैसला लेना ठीक नहीं होता।
सरकार हर समय तैयार है- पॉल
पॉल ने कहा कि सरकार का नजरिया इस इस अप्रत्याशित वायरस के लिए हर तरह से तैयार रहना है, लेकिन IIT के इस अध्ययन का वैज्ञानिक मूल्य कितना है, यह समझना अभी बाकी है। उन्होंने कहा, "हम इसे पीयर रिव्यूड जनरल में देखना चाहते हैं। हमें इसमें इस्तेमाल धारणाओं को गौर से देखना होगा। एक अनुमान या धारणा पर कोई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लिया जा सकता। इसके वैज्ञानिक मूल्य और गणितीय आधार को देखना होगा।"
WHO ने भी नए वेरिएंट को लेकर चेताया
बता दें कि पिछले दिनों विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी चेतावनी देते हुए कहा था कि कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वेरिएंट अंतिम नहीं होगा और अगला वेरिएंट और अधिक संक्रामक हो सकता है। WHO की कोविड-19 तकनीकी टीम की प्रमुख मारिया वेन केरखोव ने कहा था, "अगला चिंता का वेरिएंट अधिक खतरनाक होगा और इसका मतलब यह है कि यह वर्तमान वेरिएंट से भी अधिक संक्रामक हो सकता है।"
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,921 नए मामले सामने आए और 289 मरीजों की मौत हुई। इनमें पुरानी मौतें भी शामिल हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,29,57,477 हो गई है। इनमें से 5,14,878 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 63,878 रह गई है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण आई तीसरी लहर के बाद देश में स्थिति सामान्य हो गई है।