मुंबई: जीनोम सीक्वेंसिंग में 95 प्रतिशत सैंपल्स को पाया गया ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित
क्या है खबर?
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ताजा जीनोम सीक्वेंसिंग में कोरोना वायरस के 95 प्रतिशत मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के पाए गए हैं।
ओमिक्रॉन के कारण ही शहर में दिसंबर के आखिरी हफ्ते से तीसरी लहर की शुरूआत हुई थी जो अब लगभग खत्म हो चुकी है।
इससे पहले दिसंबर में की गई पिछली जीनोम सीक्वेंसिंग में शहर में 88 प्रतिशत से अधिक सैंपल ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए थे, यानि पिछले डेढ़ महीने में मामलों में ओमिक्रॉन की हिस्सेदारी बढ़ी है।
आंकड़ा
किस वेरिएंट के कितने मामले मिले?
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की प्रेस रिलीज के अनुसार, जिन 190 कोरोना पॉजिटिव सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई, उनमें से 180 (94.74 प्रतिशत) ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए।
केवल तीन सैंपल (1.58 प्रतिशत) ऐसे रहे जो देश में दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित पाए गए। इसी तरह एक सैंपल को डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित पाया गया।
बाकी के छह सैंपल अन्य वेरिएंट्स से संक्रमित पाए गए।
मौतें
190 में से 23 मरीजों की हुई मौत, 21 थे ओमिक्रॉन से संक्रमित
रिलीज के अनुसार, जिन 190 मरीजों के सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई, उनमें से 23 की मौत हुई और इन 23 में से 21 ओमिक्रॉन से संक्रमित थे।
मरने वालों में 21 मरीज 60 साल से अधिक उम्र के थे और वे अन्य गंभीर बीमारियों से भी जूझ रहे थे। 15 मृतकों ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी।
22 मृतक ऐसे रहे जो लक्षण दिखने के सात दिन के अंदर ही मर गए।
गंभीर मामले
106 मरीजों को करना पड़ा अस्पताल में भर्ती
BMC के अनुसार, जीनोम सीक्वेंसिंग वाले 190 मरीजों में से 106 को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी। इनमें से पांच ने कोविड वैक्सीन की केवल पहली खुराक लगवाई थी, वहीं 50 दोनों खुराकें लगवा चुके थे। 51 मरीजों ने तो वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं लगवाई।
अस्पताल में भर्ती किए गए 106 मरीजों में से केवल नौ को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ी, वहीं 11 को ICU में भर्ती करना पड़ा।
उम्र
मरीजों में 61 से 80 साल के लोगों की सबसे अधिक हिस्सेदारी
कुल मरीजों में से 22 मरीज 81 से 100 साल आयु वर्ग, 74 मरीज 61 से 80 साल आयु वर्ग, 41 मरीज 41 से 60 साल आयु वर्ग और 36 मरीज 21 से 40 साल आयु वर्ग के रहे। 20 साल से कम उम्र के 17 मरीज रहे।
अपनी रिलीज में BMC ने लोगों से कोरोना के मामलों में गिरावट के बावजूद संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन जारी रखने की अपील की है।
मौजूदा स्थिति
मुंबई में अभी क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
मुंबई अब कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर लगभग समाप्त हो गई है।
बीते दिन शहर में मात्र 192 नए मामले सामने आए जो 13 दिसंबर के बाद सबसे कम दैनिक मामले हैं। संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत भी हुई।
शहर में अभी तक कुल 10,54,242 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 16,685 मरीजों की मौत हुई है।
सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 2,513 हो गई है।