रॉश इंडिया ने कोरोना टेस्ट के लिए लॉन्च की होम टेस्ट किट, 15 मिनट में परिणाम
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बाद देश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार लगातार टेस्टिंग बढ़ाते हुए लोगों की जांच कर रही है। इसी बीच रॉश इंडिया ने गुरुवार को कोरोना संक्रमण का महज 15 मिनट में पता लगाने के लिए तैयार की गई अपनी 'एट होम कोरोना टेस्ट किट' को लॉन्च कर दिया है। इस टेस्टिंग किट को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।
महज 15 मिनट में मिल जाएगा परिणाम- कंपनी
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, रॉश इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसने तेजी से कोरोना संक्रमण का पता लगाने के उद्देश्य से 'एट होम कोरोना टेस्ट किट' लॉन्च की है। यह कोरोना वायरस के मूल वेरिएंट Sars-CoV-2 और ओमिक्रॉन सहित अन्य सभी वेरिएंटों का आसानी से पता लगा सकती है। कंपनी ने कहा कि इस किट के जरिए बिना प्रशिक्षण और स्वास्थ्यकर्मियों के महज 15 मिनट में परिणाम हासिल किया जा सकता है।
मेडिकल दुकानों पर उपलब्ध होगी टेस्ट किट
कंपनी ने कहा कि किट में जांच के लिए अन्य टेस्टों की तरह स्वैब के लिए स्टिक को नांक के अंदर तक नहीं डालना पड़ता है। इसमें नाक के आगे के हिस्से से ही सैंपल लिया जाता है। इसकी टेस्ट प्रक्रिया भी अन्य किट के मुकाबले आसान और आरामदायक है। कंपनी ने कहा कि किट को डॉक्टर की पर्ची के बिना ई-फार्मेसियों और स्थानीय मेडिकल दुकानों से खरीदा जा सकता है। इससे टेस्ट के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं है।
कैसे किया जाएगा टेस्ट किट का इस्तेमाल?
कंपनी ने कहा कि इस टेस्ट किट में एक टेस्ट कैसेट, एक स्टेराइल स्वैब, लिक्विड और नोजल कैप वाली एक ट्यूब के साथ-साथ प्रत्येक चरण की गाइड और निर्देश वीडियो तक पहुंच के लिए QR कोड दिया गया है। कंपनी ने कहा कि उपयोगकर्ताओं को QR कोड का इस्तेमाल करके 'माय कोविड-M' ऐप डाउनलोड करना होगा। यह ऐप टेस्ट के परिणामों को पढ़ने और व्याख्या करने में मदद करेगा और उसे ICMR डाटाबेस में भी अपडेट करेगा।
'एट होम टेस्ट किट' है नई उपलब्धि- वर्दे
रोश डायग्नोस्टिक्स इंडिया एंड नेबरिंग मार्केट्स के प्रबंध निदेशक नरेंद्र वर्दे ने कहा, "रॉश 125 सालों से विश्वसनीय डायग्नोस्टिक उपकरण बनाने में आगे रहा है। कोरोना की 'एट होम टेस्ट किट' कंपनी की नई उपलब्धि है। इससे कहीं भी कोरोना की जांच की जा सकती है।" उन्होंने कहा, "घर पर जांच के लिए इस तरह के आसान और सुविधाजनक उपकरण हमें महामारी के दौरान अपने जीवन और स्वास्थ्य को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने में मदद कर सकते हैं।"
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,86,384 नए मामले सामने आए और 573 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,03,71,500 हो गई है। इनमें से 4,91,700 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 22,02,472 हो गई है। ये लगातार तीसरा ऐसा दिन है जब सक्रिय मामले घटे हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश तीसरी लहर का सामना कर रहा है।