भीषण गर्मी और लू की चेतावनी के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क, दिशानिर्देश जारी किए
भीषण गर्मी और लू के अनुमान को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क हो गया है। उसने इस मौसम में खुद को बचाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं और लोगों से इनका पालन करने को कहा है। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक बैठक का नेतृत्व किया, जिसमें गर्मी से संबंधित बीमारियों से निपटने और एक व्यापक कार्ययोजना लागू करने पर चर्चा की गई। बैठक में मांडविया ने जागरूकता फैलाने की बात कही।
मंत्रालय ने क्या दिशानिर्देश जारी किए?
मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि पानी पीते रहें, बाहर निकलने पर खुद को ढककर निकलें, दोपहर 12ः00 से शाम 4ः00 बजे तक घर में रहें और सीधी धूप से बचें। इसके साथ ही मंत्रालय ने दोपहर 2ः00 से शाम 4ः00 बजे तक खाना पकाने, पालतू जानवरों और बच्चों को अकेले वाहनों में छोड़ने, शराब, कॉफी और चाय पीने से बचने और नंगे पैर चलने से मना किया है। उसने बुजुर्ग और बीमारों की निगरानी को कहा है।
इस बार भीषण गर्मी की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस साल भीषण गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की है। अप्रैल में ही राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में करीब 20 दिन तक लू चलने की संभावना है। IMD के मुताबिक, जून तक देश के 85 प्रतिशत हिस्से में भयंकर गर्मी होगी और लू के थपेड़े झेलने पड़ेंगे। पिछले साल यह आंकड़ा 60 प्रतिशत था। ज्यादा गर्मी पड़ने का कारण अलनीनो का प्रभाव बताया जा रहा है।