Page Loader
कोवोवैक्स को बूस्टर खुराकों में शामिल करने की मांग, सीरम इंस्टीट्यूट ने लिखा सरकार को पत्र
सीरम इंस्टीट्यूट ने स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर कोवोवैक्स को बूस्टर खुराक में शामिल करने की मांग की

कोवोवैक्स को बूस्टर खुराकों में शामिल करने की मांग, सीरम इंस्टीट्यूट ने लिखा सरकार को पत्र

लेखन गजेंद्र
Apr 03, 2023
07:38 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर व्यस्कों में बूस्टर खुराक के लिए कोवावैक्स को कोविन पोर्टल पर शामिल करने की मांग की है। यह पत्र 27 मार्च को सीरम इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने लिखा था। पिछले महीने डॉ एनके अरोड़ा की अध्यक्षता में कोविड-19 वर्किंग ग्रुप ने भी कोवोवैक्स को बूस्टर खुराकों में शामिल करने की सिफारिश की थी।

अपील

DCGI दे चुका है कोवोवैक्स को मंजूरी

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 16 जनवरी को उन लोगों के लिए कोवोवैक्स के इस्तेमाल की मंजूरी दी थी, जिन्हें कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दो खुराकें दी गई हैं। इसके अलावा कोवोवैक्स को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) भी मंजूरी दे चुके हैं। DCGI ने 28 जून, 2022 को वयस्कों में आपातकालीन स्थितियों में कोवोवैक्स के प्रतिबंधित उपयोग की मंजूरी दी थी।