कोरोना वायरस: मामलों में वृद्धि के बीच देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि रही है, जिसने केंद्र सरकार और लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
इसी के मद्देनजर आज से देशभर के अस्पतालों में दो दिवसीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें महामारी को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज हरियाणा के झज्जर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में मॉक ड्रिल का निरीक्षण करेंगे।
मॉक ड्रिल
मॉक ड्रिल में क्या हो रहा है?
इस दो दिवसीय मॉक ड्रिल में अस्पतालों में चिकित्सा उपकरण, जरूरी दवाइयों, इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) बेड, मानव संसाधन और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ-साथ वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।
इसके अलावा केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को भीड़-भाड़ से बचने और सार्वजनिक जगहों में मास्क पहनने की सलाह भी दी है, ताकि संक्रमण के बढ़ते प्रचार को रोका जा सके।
मांडविया
स्वास्थ्य मंत्री ने की थी समीक्षा बैठक
पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक समीक्षा बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पताल जाने और मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था।
केंद्रीय मंत्री ने उन्हें 8 और 9 अप्रैल को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा करने की भी सलाह दी थी।
नि्र्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने कई बीमारियों की निगरानी का दिया था निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख और अतिरिक्त मुख्य सचिवों को इंफ्लुएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों की निगरानी, टेस्टिंग और वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया था।
मांडविया ने राज्यों को कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट की पहचान करने और टेस्टिंग और जीनोम सिक्वेंसिंग को बढ़ाने के साथ-साथ अस्पतालों में सुविधाओं को बेहतर करने का निर्देश भी दिया था।
वजह
क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले?
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के नए सब-वेरिएंट XBB.1.16 के कारण इजाफा हुआ है।
पिछले दिनों कोरोना मैनेजमेंट के लिए बनाई इम्पावर्ड ग्रुप वन की बैठक भी हुई थी। इस बैठक में कहा गया कि देश में 38 फीसदी कोरोना मामलों के पीछे XBB.1.16 जिम्मेदार है।
हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि यह नया वेरिएंट कम घातक है।
देश
देशभर में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति है?
भारत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण के 5,880 नए मामले सामने आए, जबकि 10 लोगों की मौत हो गई है। ये रविवार को सामने आए मामलों के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,62,496 हो गई है। इनमें से 5,30,979 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35,199 हो गई है।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में संक्रमण से सबसे अधिक मामले
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के मामलों में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में रविवार को 788 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। शनिवार को यहां 542 मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र में अब तक 81.49 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।