अप्रैल में ही दिखने लगेगा गर्मी का कहर, कई राज्यों में 20 दिन तक चलेगी लू
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अप्रैल में ही कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो जाएगी और लोगों को गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा। IMD ने संभावना जताई है कि राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में अप्रैल के महीने में करीब 20 दिन तक लू चलेगी। विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। आशंका जताई जा रही है कि इस बार कई राज्यों में गर्म हवाओं का रिकॉर्ड टूट सकता है।
जून तक देश के 85 प्रतिशत हिस्से में होगी भयंकर गर्मी
IMD के मुताबिक, जून तक देश के 85 प्रतिशत हिस्से में भयंकर गर्मी होगी और लू के थपेड़े झेलने पड़ेंगे। पिछले साल यह आंकड़ा 60 प्रतिशत था। विभाग ने बताया कि झारखंड, तेलंगाना और रायलसीमा में 4 से 6 अप्रैल के बीच, गंगीय पश्चिमी बंगाल और ओडिशा में 4 से 7 अप्रैल तक और पूर्वी भारत के अलग-अलग इलाकों में 6 अप्रैल तक लू का प्रकोप रहेगा। इस दौरान तापमान में 5 से 7 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
अलनीनो के कारण पड़ेगी गर्मी
अलनीनो की वजह से अप्रैल से लू का प्रकोप बढ़ रहा है, जिसका असर 3 महीने तक रहेगा। जून में अलनीनो की समाप्ति है, लेकिन उस समय भी इससे राहत मिलेगी या नहीं, इसकी संभावना नहीं जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, आमतौर पर लू 4 से 8 दिन चलती है, लेकिन इस बार यह कई राज्यों में 10 से 20 दिन तक चलेगी। पिछले साल भी 31 मई से 20 जून तक लू चली थी।