LOADING...
कोरोना वायरस पर अलर्ट, राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कल बैठक करेंगे मनसुख मांडविया
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री राज्यों के साथ बैठक करेंगे

कोरोना वायरस पर अलर्ट, राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कल बैठक करेंगे मनसुख मांडविया

लेखन आबिद खान
Apr 06, 2023
06:54 pm

क्या है खबर?

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते दो दिनों में ही कोरोना के नए मामलों में करीब 80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कल सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की एक बैठक बुलाई है। इसमें राज्यों में कोरोना के मामलों की समीक्षा की जाएगी। ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।

बैठक

नए सब-वेरिएंट के कारण बढ़ रहे मामले

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच बुधवार को कोरोना मैनेजमेंट के लिए बनाए गए इम्पावर्ड ग्रुप वन की बैठक भी हुई। इसमें कहा गया कि देश में 38 फीसदी कोरोना मामलों के पीछे वायरस का नया वेरिएंट जिम्मेदार है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग के शीर्ष अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी गई, जिसमें बताया गया कि ओमिक्रॉन और इसके सब-वेरिएंट XBB.1.16 के चलते संक्रमण दर में इजाफा हुआ है। इस बैठक की अध्यक्षता डॉ वीके पॉल ने की।

जानकारी

अस्पतालों में 10 और 11 अप्रैल को होगी मॉक ड्रिल

कोविड से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सभी अस्पतालों में 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान चिकित्सा उपकरण, दवाइयों, इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) और ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ-साथ वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा भी लिया जाएगा।

बयान

नए वेरिएंट के व्यवहार का पता लगाना फिलहाल मुश्किल- मनसुख मांडविया

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगातार नजर बनाए हुए है और राज्‍यों को एडवायजरी भी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के लगातार नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं, जो चिंताजनक है। उन्होंने कहा, "अभी तक जो मामले सामने आए हैं, उन्हें खतरनाक नहीं कहा जा सकता। कोरोना का नया वेरिएंट कैसा बर्ताव करेगा, इसके बारे में फिलहाल कुछ कहना मुश्किल है।"

नए केस

एक दिन में 20 फीसदी बढ़े नए कोरोना केस

भारत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण के 5,335 नए मामले सामने आए, जबकि 6 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। ये बुधवार को सामने आए मामलों के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक हैं। करीब साढ़े 6 महीने बाद 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,39,054 हो गई है। इनमें से 5,30,929 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 25,587 हो गई है।

राज्य

किन राज्यों में मिल रहे सबसे ज्यादा मामले?

देश में बीते दिन मिले 5,335 नए मामलों में से 3,730 केवल 5 राज्यों में मिले हैं। कोरोना के पिछले ट्रेंड की तरह वर्तमान में भी महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,874 और केरल में 8,229 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटे में केरल में 1,912, महाराष्ट्र में 569, दिल्ली में 509, हिमाचल प्रदेश में 389 और गुजरात में 351 मामले सामने आए।