कोरोना वायरस: नैजल स्प्रे से 24 घंटे में 94 प्रतिशत कम हुआ वायरल लोड
भारत में ट्रायल के दौरान एक नैजल स्प्रे ने कोरोना वायरस के मरीजों में वायरल लोड को 24 घंटे के अंदर 94 प्रतिशत कम कर दिया। 48 घंटे में यह आंकड़ा बढ़कर 99 प्रतिशत तक पहुंच गया। द लांसेट जर्नल के स्थानीय दक्षिण-पूर्वी एशिया संस्करण में प्रकाशित किए गए स्प्रे के तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजों में ये आंकड़े सामने आए हैं। इस ट्रायल के बारे में और क्या-क्या जानकारी सामने आई है, आइए जानते हैं।
क्या है नैजल स्प्रे का नाम और किसने किया ट्रायल?
जिस नैजल स्प्रे का ट्रायल हुआ है, उसका नाम नाइट्रिक ऑक्साइड नैजल स्प्रे (NONS) है और मुंबई की कंपनी ग्लेनमार्क ने इसका ट्रायल किया था। भारत में 20 जगहों पर कोरोना वायरस से संक्रमण के मध्यम लक्षण वाले 306 मरीजों पर इस स्प्रे का ट्रायल किया गया था। इन मरीजों में वैक्सीन लगवा चुके और वैक्सीन न लगवाने वाले, दोनों तरह के लोग शामिल थे। ये ट्रायल डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट्स के कारण आई लहरों के दौरान किया गया।
किस तरीके से किया गया ट्रायल?
ट्रायल में मरीजों को सात दिन तक NONS और स्टैंडर्ड केयर दी गई और प्लेसीबो नैजल स्प्रे और स्टैंडर्ड केयर के मुकाबले इसके नतीजे देखे गए। मरीजों को सात दिनों तक प्रति दिन छह बार NONS दी गई और हर बार में दो स्प्रे की गईं। ट्रायल के नतीजों में सामने आया कि जिन मरीजों को NONS दिया गया था, उनके वायरल लोड में 24 घंटे के अंदर ही बड़ी गिरावट हुई जो सातों दिन तक बरकरार रही।
कैसे काम करती है NONS?
ग्लेनमार्क के क्लीनिकल डवलपमेंट विभाग की प्रमुख मोनिका टंडन ने अपने एक बयान में बताया कि NONS में मौजूद नाइट्रिक ऑक्साइड नाक में घुसने के बाद कोरोना वायरस को मार देती है और इसे बढ़ने से रोकती है। इसी कारण NONS से वायरल लोड इतनी जल्दी घटा। बयान में कहा गया है कि NONS से तीन दिन के अंदर संक्रमण ठीक हो गया, वहीं प्लेसीबो ग्रुप में शामिल मरीजों को ठीक होने में सात दिन लगे।
फरवरी में फैबीस्प्रे के नाम से लॉन्च की गई थी NONS
बता दें कि NONS को फैबीस्प्रे के नाम से फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था। त्वरित स्वीकृति प्रक्रिया के तहत ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग की मंजूरी मिलने के बाद इस स्प्रे को लॉन्च किया गया था।
भारत में कोरोना वायरस महामारी की क्या स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 20,139 नए मामले सामने आए और 38 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,36,89,989 हो गई है। इनमें से 5,25,557 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,36,076 हो गई है। एक दिन पहले देश में 16,906 नए मामले सामने आए थे। देश में कई महीनों बाद दैनिक मामलों की संख्या 20,000 पार हुई है।