कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटे में 5,335 नए मामले, कल से 20 प्रतिशत अधिक
भारत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण के 5,335 नए मामले सामने आए, जबकि 6 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। ये बुधवार को सामने आए मामलों के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,39,054 हो गई है। इनमें से 5,30,929 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 25,587 हो गई है।
बीते दिन ठीक हुए 2,826 मरीज
कोरोना वायरस संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,826 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,41,82,538 हो गई है। देश में अभी रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है। कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 1,60,742 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 92.21 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।
ये हैं सबसे अधिक प्रभावित राज्य
वर्तमान में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां कोरोना वायरस के 3,874 मामले सक्रिय हैं। यहां पर कुल 81.46 लाख मामले सामने आ चुके हैं और 1,48,451 लोगों की मौत हुई है। दूसरे नंबर पर केरल है, जहां कोरोना वायरस के 8,229 मामले सक्रिय हैं। यहां कुल 68.42 लाख मामले मिल चुके हैं और 71,643 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
वैक्सीनेशन अभियान की क्या स्थिति?
देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की 220,66,18,366 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 1,993 खुराकें लगाई गईं। देश में 18 वर्ष से अधिक आयु के 86,57,71,835 लोगों को दोनों खुराक लगाई जा चुकी हैं।
देश के सभी अस्पतालों में 10 और 11 अप्रैल को होनी है मॉक ड्रिल
केंद्र सरकार ने देश में बढ़ रहे मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है। कोविड महामारी से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लेने के लिए देशभर के सभी अस्पतालों में 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान चिकित्सा उपकरण, जरूरी दवाइयों, इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) बेड, मानव संसाधन और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ-साथ वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा भी लिया जाएगा।
दुनियाभर में 76.22 करोड़ लोग संक्रमित
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 76.22 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 68.89 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 10.28 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 11.18 लाख लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण के 9.92 करोड़ मामलों के साथ चीन अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है।