
राजकुमार राव की 'भीड़' का टीजर जारी, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'भीड़' को लेकर चर्चा में हैं।
इसमें राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अब सोमवार को निर्माताओं ने 'भीड़' का टीजर जारी किया है, जिसमें 2020 में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान लाखों प्रवासी मजदूरों के सामने आई समस्याओं को दिखाया गया है।
फिल्म का टीजर ब्लैक एंड व्हाइट है। इसका ट्रेलर 9 मार्च को रिलीज होगा।
ट्रेलर
सच्ची घटना पर आधारित है 'भीड़'
'भीड़' 24 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है।
इस फिल्म के माध्यम से कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण लोगों के परिवार के सदस्यों की जान गंवाने की वास्तविक कहानियों को पर्दे पर दिखाया जाएगा।
इस फिल्म में दीया मिर्जा, आशुतोष राणा, पंकज कपूर, वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा और करण पंडित भी मुख्य भूमिका में हैं।
'भीड़' टी सीरीज और सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है।