
गुजरात: सूरत में जहरीली गैस लीक होने से 6 लोगों की मौत, 20 अस्पताल में भर्ती
क्या है खबर?
गुजरात के सूरत में जहरीली गैस लीक होने से छह लोगों की मौत हो गई है, वहीं लगभग 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक अज्ञात टैंकर से ये गैस लीक होने की बात कही जा रही है जिसकी चपेट में पास की ही प्रिंटिंग मिल में काम करने वाले मजदूर आ गए।
आठ लोगों की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है और वे वेंटीलेटर पर हैं।
दुर्घटना
नाले में केमिकल का टैंकर खाली करने के दौरान हुई दुर्घटना
आजतक के अनुसार, घटना सूरत के सचिन GIDC इलाके स्थित विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल के पास हुई।
रिपोर्ट के अनुसार, रात को एक अज्ञात शख्स मिल से थोड़ी दूर पर स्थित नाले में एक टैंकर से केमिकल खाली कर रहा था। इसी दौरान टैंकर से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा जो जल्द ही प्रिंटिंग मिल के कर्मचारियों तक पहुंच गई।
गैस के प्रभाव में आने से कर्मचारी बेहोश हो गए और छह की मौत हो गई।
प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री ने प्रकट किया घटना पर दुख
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
उन्होंने कहा, 'सूरत में गैस रिसाव से कई लोगों की मौत हुई है। भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। मैं घटना में बीमार हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया।
अन्य प्रतिक्रियाएं
लोकसभा अध्यक्ष, राहुल गांधी और शिवराज सिंह ने भी घटना पर दुख जताया
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। मौतों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा, 'ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस आघात को सहन करने का सम्बल दें। इस घटना में अस्वस्थ हुए लोगों की कुशलता की कामना करता हूं।'
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी घटना पर दुख प्रकट किया है।
अन्य घटनाएं
पहले भी गैस लीक में हो चुकी है कर्मचारियों की मौत
बता दें कि पिछले साल जुलाई में गुजरात के अहमदाबाद में भी जहरीली गैस लीक होने से एक फैक्ट्री के चार मजदूरों की मौत हो गई थी। ये मजूदर एक केमिकल टैंकर की सफाई कर रहे थे और इसी दौरान जहरीली गैस लीक हो गई और वे मारे गए।
इससे पहले जनवरी, 2021 में ओडिशा के राउरकेला स्टील प्लांट में भी जहरीली गैस लीक हुई थी और घटना में चार कर्मचारियों की मौत हो गई थी।