हरियाणा: मास्क न पहनने पर लगेगा जुर्माना, विज की आपत्ति के बाद अंतरराज्यीय बस सेवा बंद
हरियाणा में मास्क न पहनने वाले और सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जा सकता है। गृह मंत्री अनिल विज ने गृह सचिव को पत्र लिखकर इस बारे में प्रावधान करने को कहा है। इसके अलावा विज ने हरियाणा सरकार द्वारा दूसरे राज्यों के शहरों तक रोडवेज बस सेवा शुरू करने पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद फिलहाल इस सेवा को रोक दिया गया है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
थूकने पर भी लगेगा जुर्माना- विज
कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री विज ने कहा, "सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, मास्क न पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने, शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोगों को बुलाने और अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर जुर्माना लगाया जाएगा।" उन्होंने कहा कि गृह विभाग इन प्रावधानों पर काम कर रहा है। इस संबंध में नियम बनाए जा रहे हैं ताकि सब लोग लॉकडाउन में मिली छूट का फायदा उठा सके।
विज की आपत्ति के बाद रूकी अंतरराज्यीय बस सेवा
लॉकडाउन के चौथे चरण में केंद्र सरकार द्वारा अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद हरियाणा ने पड़ोसी राज्य राजस्थान के कुछ शहरों तक रोडवेज सेवा शुरू की थी। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्रालय का भी जिम्मा संभालने वाले विज ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई थी। इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की थी, जिसके बाद हरियाणा से बाहर जाने वाली रोडवेज बसों को बंद कर दिया गया है।
विज बोले- यात्रियों को क्वारंटाइन करने के लिए हम तैयार नहीं
विज ने आपत्ति की वजह बताते हुए कहा, "हम इसके लिए तैयार नहीं हैं। हम इतनी सवारियों को कहां क्वारंटाइन करेंगे।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो रेल मंत्रालय के साथ संपर्क में है ताकि प्रवासी मजदूरों के घर जाने के लिए अधिक से अधिक ट्रेनों का इंतजाम हो सके। बुधवार तक हरियाणा सरकार 2,06,763 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न विशेष श्रमिक ट्रेनों व बसों के माध्यम से नि:शुल्क उनके गृह राज्य भेज चुकी थी।
हरियाणा और देश में क्या है संक्रमण की स्थिति?
हरियाणा में गुरुवार को सामने आए तीन नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 996 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वही पिछले 24 घंटों में 5,609 नए मामलों के साथ भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,12,359 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 132 मरीजों ने दम तोड़ा, जिसके बाद मृतकों की संख्या 3,435 हो गई है।