कोरोना वायरस: हरियाणा की बढ़ रही चिंता, अमेरिका से आए 21 लोग संक्रमित
क्या है खबर?
हरियाणा में शनिवार को मिले 63 नए मरीजों के साथ कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,100 से पार हो गई है।
शनिवार को मिले 63 नए मरीजों में से 21 अमेरिका से लौटे लोग हैं। वंदे भारत मिशन के तहत इन्हें 19 मई को अमेरिका से अमृतसर लाया गया था।
वहां आने के बाद टेस्ट कर इन्हें पंचकूला में क्वारंटाइन किया गया था। अभी इनमें से दो लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
मामला
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे थे संक्रमित पाए गए लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संक्रमित पाए गए 21 लोगों में से आठ करनाल, चार कुरुक्षेत्र, तीन-तीन जींद और कैथल और एक यमुनानगर का रहने वाला है।
अमृतसर में विमान से उतरने के बाद इन 73 लोगों को सीधा पंचकूला लाकर क्वारंटाइन किया गया था, जिससे ये ज्यादा लोगों के संपर्क में नहीं आ पाए।
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे थे इसलिए इन्हें वहां से निर्वासित किया गया है।
जानकारी
16 को अंबाला शिफ्ट किया गया
कोरोना वायरस के टेस्ट की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद 21 में से 16 लोगों को अंबाला के एमएम अस्पताल के कोरोना वायरस वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। बाकी को उनके जिलों के कोरोना वायरस अस्पतालों में भर्ती कराया जाएगा।
हरियाणा
स्वास्थ्य विभाग करेगा वायरस की स्टडी
अमेरेिका दुनिया का कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है। इस देश से संक्रमितों के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग चौकस हो गया है।
विभाग ने 21 संक्रमितों में मिले वायरस की स्टडी का फैसला किया है ताकि पता लगाया जा सके कि ये लोग कोरोना वायरस के किस रूप से संक्रमित है।
विभाग का कहना है कि इनमें कोरोना वायरस का दूसरा रूप हो सकता है, जो यहां मौजूद वायरस से ज्यादा खतरनाक हो।
जांच
अनिल विज ने मांगी रिपोर्ट
राज्य के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा 21 लोगो में मिले संक्रमण की पूरी जांच कराई जाएगी ताकि वायरस के रूप का पता लगाया जा सके।
साथ ही उन्होंने इन लोगों के अवैध रूप से अमेरिका पहुंचने की भी जांच कराने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि इस मामले की सच्चाई सामने लाने की जिम्मेदारी DGP क्राइम पीके अग्रवाल को सौंपी गई है। वो इस मामले की जांच करेंगे।
हरियाणा
गांवों में कोविड वाटिका बनाएगी सरकार
हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए राज्य में बड़े स्तर पर औषधीय पौधों लगाने की योजना बनाई है।
पहले चरण के तहत 1,100 गांवों में 'कोविड वाटिका' बनाई जाएंगी, जिनमें 24 तरह के पौधे होंगे। इनका काढ़ा पीने से इंसानी शरीर का प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है।
इसके लिए हर जिले से 50-50 गांव चुने जाएंगे। पहले एक गांव में एक वाटिका बनाकर लोगों को दिखाई जाएगी। उसके बाद अन्य लोग ऐसी वाटिकाएं बना सकेंगे।
कोरोना वायरस
हरियाणा और देश में कितने लोग संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हरियाणा में अब तक 1,131 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 750 लोग ठीक हुए हैं और 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं देशभर की बात की जाए तो रविवार सुबह तक संक्रमितों की कुल संख्या 1,31,868 पहुंच गई है।
देश में कोरोना वायरस के 73,560 सक्रिय मामले हैं, 54,441 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,867 लोगों की मौत हुई है।