Page Loader
टिक-टॉक बैन: यह तरीका अपनाकर डाउनलोड करें अपने वीडियो और डाटा

टिक-टॉक बैन: यह तरीका अपनाकर डाउनलोड करें अपने वीडियो और डाटा

Jul 01, 2020
03:02 pm

क्या है खबर?

भारत सरकार ने टिक-टॉक ऐप समेत 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया है। टिक-टॉक भारत में सबसे लोकप्रिय ऐप्स में शामिल थी। बड़ी संख्या में लोग इस पर वीडियो बनाकर लोगों का मनोरंजन करते थे, लेकिन बैन होने से यह सब बंद हो गया है। अगर आपने भी वीडियो बनाकर टिक-टॉक पर पोस्ट किए हैं तो आप उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही अपना डाटा भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताया गया तरीका अपनाना होगा।

टिक-टॉक वीडियो

इस तरीके से डाउनलोड करें वीडियो

टिक-टॉक बैन होने के बाद अगर आप यूट्यूब या इंस्टाग्राम जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए तरीके से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं-़ टिक-टॉक ओपन कर अपने प्रोफाइल पर जाएं। अब जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर टैप करे। इसके बाद थ्री-डॉट आइकन पर जाकर और सेव वीडियो पर टैप करें। इसी तरीके से आप प्रोफाइल पर मौजूद सभी वीडियो अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं।

टिक-टॉक डाटा

टिक-टॉक से डाटा डाउनलोड कैसे करें?

टिक-टॉक ओपन कर राइट कॉर्नर में बने थ्री-डॉट आइकन पर टैप करें। यहां से प्राइवेसी एंड सेफ्टी में जाकर पर्सनलाइज एंड डाटा में जाएं और फिर डाउनलोड योर डाटा पर टैप करें। यहां आप से कंफर्मेशन मांगी जाएगी और फिर रिक्वेस्ट टिक-टॉक के पास जाएगी। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद आप डाटा डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने में 30 दिन तक का समय लग सकता है। डाटा डाउनलोड करने के लिए आपके पास चार दिन होंगे।

जानकारी

टिक-टॉक के लिए सबसे बड़ा बाजार था भारत

टिक-टॉक के लिए भारत उसका सबसे बड़ा बाजार था। भारत में टिक-टॉक को 61 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। हालांकि, कमाई के लिहाज से टिक-टॉक भारत में दूसरी जगहों से पीछे थी। 2018-19 में कंपनी ने 43.6 करोड़ रुपये कमाए।

वजह

भारत ने चाइनीज ऐप्स क्यों बैन की है?

भारत सरकार ने संप्रभुता और सुरक्षा को खतरा बताते हुए चीनी ऐप्स को बैन किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भी कई शिकायतें मिल रही थीं। जिनमें कहा जा रहा था कि ये ऐप्स भारतीय संप्रुभता, सुरक्षा और अखंडता पर हमला कर रही थी। चीन इन ऐप्स के सहारे भारतीय डाटा के साथ छेड़छाड़ कर सकता था। खुफिया एजेंसियों ने सरकार को इन ऐप्स की एक लिस्ट तैयार कर पहले ही सौंप दी थी।

जानकारी

टिक-टॉक की जगह इन ऐप्स को करें इस्तेमाल

टिक-टॉक बैन होने के बाद भी आप ऐसी ही दूसरी ऐप्स के जरिये वीडियो बनाकर लोगों का मनोरंजन कर सकते हैं। ऐसी ही अन्य ऐप्स की लिस्ट देखने और उन्हें डाउनलोड करने के लिए यहां टैप करें