
शाओमी, वीवो, ओप्पो और पोको स्मार्टफोन्स मिलेगी एक्सट्रा वारंटी, कोविड-19 लॉकडाउन बना वजह
क्या है खबर?
टेक कंपनियों शाओमी, वीवो, ओप्पो और पोको ने अपने स्मार्टफोन्स की वारंटी बढ़ाने का फैसला किया है।
यह फैसला कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए लिया गया है, जब भारत के ज्यादातर क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया गया है।
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान स्मार्टफोन्स या इन कंपनियों के डिवाइस खराब होने पर यूजर्स को परेशान ना होना पड़े, इसके लिए यह फैसला लिया गया है।
लॉकडाउन के चलते कई शहरों में इन कंपनियों के सर्विस सेंटर भी बंद हैं।
शाओमी
शाओमी ने दो महीने के लिए बढ़ाई वारंटी
शाओमी ने अपने डिवाइसेज और स्मार्टफोन्स की वारंटी दो महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।
इसका फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जिनके डिवाइस की वारंटी मई या जून, 2021 में खत्म हो रही थी।
अगर आपके फोन वारंटी मई में खत्म हो रही थी, तो अब आप जुलाई, 2021 तक इसे रिपेयर करवा सकेंगे।
शाओमी की ओर से लिया गया फैसला, स्मार्टफोन्स के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी लागू होगा।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
Want to get your Xiaomi devices serviced but can't move out and the warranty is expiring?
— Mi India (@XiaomiIndia) May 18, 2021
Not to worry, we've got it covered!
If the warranty of your Xiaomi devices is expiring in May or June this year, we will extend it by 2 months.
Stay home. Stay safe. pic.twitter.com/ygJsHLEii6
ओप्पो
ओप्पो ने 30 जून तक बढ़ाई वारंटी
चाइनीज ब्रैंड ओप्पो ने अपने सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स की वारंटी 30 जून, 2021 तक बढ़ाने की बात कही है।
इसका फायदा उन ओप्पो डिवाइसेज को मिलेगा, जिनकी वारंटी लॉकडाउन के दौरान खत्म हुई है।
ओप्पो ने बताया है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके सर्विस सेंटर बंद रहेंगे।
किसी तरह की मदद के लिए ग्राहक व्हाट्सऐप बॉट से +91-9871502777 पर जुड़ सकते हैं और उन्हें ऑपरेशंस का स्टेटस रियल टाइम में पता चल जाएगा।
वीवो
30 दिन के लिए वीवो फोन्स की वारंटी बढ़ी
जिन क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया गया है, वहां वीवो ने अपने स्मार्टफोन्स पर 30 दिन की एक्सट्रा वारंटी देने का वादा किया है।
कंपनी के सर्विस सेंटर खुलने के बाद अगले 30 दिनों में वे ग्राहक डिवाइस रिपेयर करवा पाएंगे, जो लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं कर पाए थे।
कंपनी ने कोविड-19 संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए फ्री-ऑफ-कॉस्ट हैंडसेट पिक-एंड-ड्रॉप सुविधा भी प्रभावित ग्राहकों के लिए अनाउंस की है।
पोको
अगस्त तक बढ़ाया गया वारंटी पीरियड
पोको इंडिया ने पिछले सप्ताह अपने स्मार्टफोन्स की वारंटी दो महीने बढ़ाने की घोषणा की है।
जिन पोको स्मार्टफोन यूजर्स के लिए वारंटी पीरियड मई और जून में खत्म होने वाला था, अब वे अगस्त महीने तक अपना डिवाइस रिपेयर करवा सकेंगे।
कंपनी ने कहा है कि वारंटी बढ़ने से यूजर्स किसी डिवाइस को हालात बेहतर होने पर रिपेयर करवा सकेंगे और उन्हें वारंटी पीरियड का फायदा मिलेगा।
पोको ने अपने नए स्मार्टफोन्स का लॉन्च भी फिलहाल टाल दिया है।