कोरोना वायरस: जून के अंत तक प्रतिदिन किए जा सकेंगे 45 लाख टेस्ट- बलराम भार्गव
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच सरकार ने प्रतिदिन किए जाने वाले कोरोना टेस्टों की संख्या को और तेज गति से बढ़ाने का निर्णय किया है।
इसके लिए सरकार ने घर पर जांच करने के लिए एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को भी मंजूरी दे दी है।
इतना ही नहीं सरकार ने जून के अंत तक प्रतिदिन 45 लाख कोरोना टेस्ट करने का भी लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है।
आवश्यकता
कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट बढ़ाना जरूरी- भार्गव
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने गुरुवार को कहा कि किसी में कोरोना के लक्षण दिखने पर उसे जल्दी से आइसोलेट किया जाना जरूरी होता है। इसके लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट ज्यादा करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अभी प्रतिदिन 10-12 लाख RT-PCR और 17 लाख एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं। लैब कर्मचारी भी संक्रमण के चपेट में आ रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी पूरी क्षमता से काम हो रहा है।
तैयारी
घर टेस्ट की सुविधा के लिए पाइपलाइन में है तीन और कंपनियां- भार्गव
डॉ भार्गव ने कहा कि घर पर कोरोना टेस्ट की सुविधा के लिए कंपनी को मंजूरी दे दी गई है। इस टेस्ट किट का नाम कोविसेल्फ (पेथोकैच) कोविड-19 OTC एंटीजन LF डिवाइस है। इसे पुणे स्थित माइलैब ने तैयार किया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की किट तैयार करने वाली तीन और कंपनियां पाइपलाइन में हैं। अगले सप्ताह तक इनके भी आवेदन मिल जाएंगे। इससे आने वाले समय में टेस्ट की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
तरीका
घर पर कैसे होगा टेस्ट?
डॉ भार्गव ने कहा कोरोना की घर जांच चार चरण में पूरी होगी। बाजार से किट खरीदने के बाद टेस्ट से पहले लोगों को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से माइलैब कोविसेल्फ ऐप डाउनलोड करनी होगी।
इसी ऐप के जरिये आपको टेस्ट की रिपोर्ट मिलेगी। टेस्ट करने के बाद यूजर्स को टेस्ट स्ट्रिप की फोटो खींचकर ऐप में डाउनलोड करनी होगा।
इसका डाटा ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर चला जाएगा। इस दौरान यूजर की निजता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
जानकारी
जून के अंत तक 45 लाख टेस्ट प्रतिदिन पर पहुंच जाएंगे- भार्गव
डॉ भार्गव ने कहा इस समय सरकार का पूरा फोकस कोरोना टेस्ट की संख्या में इजाफा करने पर है। सरकार ने इस महीने के अंत तक प्रतिदिन 25 लाख कोरोना टेस्ट और जून के अंत तक 45 लाख टेस्ट करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
गिरावट
सक्रिय मामलों में आई गिरावट- अग्रवाल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कुल सक्रिय मामलों का 69 प्रतिशत सिर्फ 8 राज्यों में हैं। 21 राज्यों में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से अधिक है।
उन्होंने कहा कि देश में 3 मई को 17.13 प्रतिशत सक्रिय मामले थे, जो अब गिरकर 12.1 प्रतिशत रह गए हैं। इसी तरह देश की रिकवरी रेट 81.7 प्रतिशत से बढ़कर 86.7 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
मौत
पांच राज्यों में हुई 50 प्रतिशत मौतें- अग्रवाल
अग्रवाल ने कहा कि मौतों के मामलों में भी कमी आ रही है। पांच राज्यो में 50 प्रतिशत मौतें हुई है। पिछले 24 घंटे में 20 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। देश में अब तक कुल 32 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में आठ राज्यों में एक लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। नौ राज्यों में 50,000-1,00,000 और 19 राज्यों में 50,000 से कम मामले हैं।