कोरोना के चलते पति को खोने वाली विधवाओं की मदद के लिए करीना ने की पहल
करीना कपूर शानदार अभिनेत्री के साथ एक नेक दिल इंसान भी हैं। करीना हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय दिखी हैं। सामाजिक मुद्दों के प्रति उन्हें मुखर देखा गया है। कोरोना काल में बाकी कलाकारों की तरह अब करीना भी मदद के लिए आगे आ गई हैं। जानकारी सामने आ रही है कि कोरोना वायरस के चलते अपने पति को खो देने वाली विधवा महिलाओं की मदद के लिए करीना ने एक अनूठी पहल की है।
विधवा महिलाओं को इस प्रकार की मदद मिलेगी
मंगलवार को करीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया कि उन्होंने कोरोना के कारण अपने पार्टनर को खोने वाली विधवा महिलाओं की मदद के लिए एक पहल की शुरुआत की है। इस पहल का नाम covidwidows.in रखा गया है। इस कार्यक्रम को एक अच्छे दृष्टिकोण के साथ डिजाइन किया गया है। इसके जरिए कोरोना काल में अपने पति को खो देने वाली महिलाओं को काउंसलिंग, नौकरी का अवसर और अन्य जरूरी सहायता दी जाएगी।
आत्मनिर्भर बनाने के लिए कर सकते हैं मदद- करीना
करीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में ऐसी महिलाओं के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'हम उनके दर्द को समझने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन हम उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए मदद कर सकते हैं।' साथ ही करीना ने अपने फैंस से इस मैसेज को जरूरतमंदों तक पहुंचाने की गुजारिश की है। करीना ने अपने पोस्ट में मदद के लिए व्हाट्सऐप नंबर और ईमेल आइडी भी शेयर किया है।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं करीना
करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले कुछ समय से वह अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्हें आमिर खान के साथ मुख्य किरदार में देखा जाएगा। उनके अलावा इसमें मोना सिंह भी अहम भूमिका में दिखेंगी। इसके अलावा करीना को करण जौहर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तख्त' में भी देखा जा सकता है। इसमें उनके साथ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं।
देश में कोरोना संक्रमण के हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,63,533 नए मामले सामने आए और रिकॉर्ड 4,329 मरीजों की मौत हुई। देश में लगातार दूसरे दिन तीन लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 33,53,765 हो गई है। नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 26,616 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 516 मरीजों की मौत हुई। यहां पिछले कुछ हफ्तों से मामलों में लगातार गिरावट आ रही है।