गुजरात में कोरोना की स्थिति पर हाई कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, सुनवाई आज
गुजरात हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ ने राज्य में कोरोना की स्थिति का स्वत: संज्ञान लेते हुए रजिस्ट्री से जनहित याचिका (PIL) दायर करने को कहा है। जस्टिस नाथ ने कहा कि मीडिया में आ रही खबरों से पता चलता है कि राज्य स्वास्थ्य आपातकाल की तरफ बढ़ रहा है और कोरोना के मामलों में अनियंत्रित बढ़ोतरी और कोरोना नियंत्रण में गंभीर प्रबंधन की समस्या नजर आ रही है। मामले की आज सुनवाई होनी है।
राज्य में टेस्टिंग, ऑक्सीजन और दवाओं की कमी- कोर्ट
अपने आदेश में कोर्ट ने कहा कि समाचार पत्र और टीवी चैनल 'खौफनाक कहानियों और अकल्पनीय मुश्किलों' से भरे पड़े हैं। राज्य में न सिर्फ टेस्टिंग, बिस्तरों और ICU की कमी है बल्कि ऑक्सीजन और जरूरी दवा रेमडेसिवीर की आपूर्ति भी पर्याप्त नहीं है। इस जनहित याचिका पर आज सुबह 11 बजे सुनवाई होगी। गौरतलब है कि बाकी राज्यों की तरफ गुजरात में भी इन दिनों कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है।
कोर्ट ने दिया था लॉकडाउन लगाने का सुझाव
इससे पहले 6 अप्रैल को मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ के नेतृत्व वाली डबल बेंच ने सरकार के वकील को कहा था कि कुछ दिनों का लॉकडाउन हालात पर नियंत्रण पाने में मददगार साबित हो सकता है। साथ ही बेंच ने राज्य सरकार से कोरोना के बढ़ते मामलों और प्रबंधन पर उचित कदम उठाने की मांग की थी। रविवार को जारी आदेश में कोर्ट ने कहा कि राज्य में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कोर्ट को दखल देना पड़ा है।
केंद्र सरकार को भी बनाया गया पक्ष
नई जनहित याचिका में राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों को पार्टी बनाया गया है। कोर्ट ने गुजरात के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) और केंद्र के गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिवों को पार्टी बनाया है। मामले की सुनवाई करने वाली डबल बेंच में मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ के अलावा न्यायधीश भागव कारिया शामिल होंगे। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार के वकील और भारत के एडिशनल सॉलिस्टर जनरल को मौजूद रहने के लिए कहा है।
गुजरात में संक्रमण की क्या स्थिति?
राज्य सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते दिन गुजरात में 5,469 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और 54 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3,46,749 हो गई है, जिनमें से 4,813 की मौत हुई है।
भारत में बीते दिन मिले रिकॉर्ड मामले
भारत में बीते दिन कोरोना के 1,68,912 नए मामले सामने आए और 904 मरीजों की मौत हुई। महामारी की शुरुआत के बाद देश में एक दिन में मिले ये सर्वाधिक मामले हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,35,27,717 हो गई है। इनमें से 1,70,179 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,01,009 हो गई है। देश के कई राज्य इन दिनों संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं।