अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान'- रिपोर्ट
भले ही सरकार ने सिनेमाघरों को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी है, लेकिन मौजूदा हालात में थिएटर के प्रति दर्शकों का रुझान कम देखने को मिल रहा है। इस लिहाज से कई निर्माता अपनी फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का विचार कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तूफान' को डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा सकता है।
फिल्म की रिलीज को लॉकडाउन के कारण टाला गया था
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मतुाबिक, फरहान अभिनीत फिल्म 'तूफान' को अब डिजिटल प्लेटफॉर्म OTT पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को सीधा अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा सकता है। एक सूत्र ने बताया, "फिल्म पहले सितंबर, 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था। अब निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा और निर्माताओं ने फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का फैसला किया है।"
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के पीछे ये हैं कारण
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का कारण पूछा गया तो सूत्र ने बताया, "सिनेमाघर अब पूरी तरह से खुल रहे हैं, लेकिन दर्शकों का पहले की तरह थिएटर आकर फिल्म देखने में अभी समय लगेगा। इस तरह के अनिश्चितता भरे माहौल में फिल्म को रिलीज करना बिजनेस के लिहाज से घाटे का सौदा होता।" आगे उन्होंने कहा कि जब सीधा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज होगी तो निर्माताओं को एक निश्चित राशि मिल जाएगी। इससे कुछ खर्चे कवर हो जाएंगे।
फिल्म में फरहान के साथ नजर आएंगी मृणाल ठाकुर
फिल्म को ROMP पिक्चर्स के साथ एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा बनाया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन आोमप्रकाश मेहरा ने किया है। यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें फरहान को एक बॉक्सर की भूमिका में देखा जाएगा। फिल्म में फरहान के अलावा मृणाल ठाकुर और परेश रावल को भी अहम किरदारों में देखा जाएगा। पीपिंगमून की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम ने खरीद लिए हैं। फिल्म इस साल मई में रिलीज हो सकती है।
पोस्टर में बॉक्सर के लुक में दिखे थे फरहान
फिल्म के जारी किए गए पोस्टर में फरहान को बॉक्सर के लुक में देखा गया था। फिल्म के पोस्टर में फरहान एक बॉक्सिंग रिंग में नजर आए थे। फरहान हाथों में बॉक्सर्स की तरह बॉक्सिंग ग्लव्स पहने हुए दिखे थे। फरहान की फिल्म में दर्शकों को 'भाग मिल्खा भाग' जैसा रोमांच देखने को मिल सकता है। स्पोर्ट्स पर आधिरत कई फिल्में इस साल रिलीज हो सकती हैं। शाहिद कपूर की 'जर्सी' और रणवीर सिंह की '83' भी स्पोर्ट्स ड्रामा है।
यहां देखिए फरहान द्वारा जारी किया गया उनका फर्स्ट लुक
भूमिका में खुद को ढालने के लिए फरहान ने बढ़ाया था 15 किलो वजन
फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर फरहान ने कहा था, "इस स्तर पर प्रयास करना तभी संभव है, जब कहानी आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है। हम ग्रेट बॉडी दिखाने के लिए फिल्म नहीं बना रहे हैं, बल्कि दर्शकों को भावनात्मक रूप से किरदार के सफर के साथ जोड़ रहे हैं।" फिल्म में भूमिका के मुताबिक ढालने के लिए फरहान ने कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने अपना 15 किलो वजन मात्र छह हफ्तों में बढ़ाया था।