कोरोना वायरस: बढ़ते मामलों के कारण महाराष्ट्र के नासिक और ठाणे में लगाया गया आंशिक लॉकडाउन
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को काबू में करने के लिए महाराष्ट्र के नासिक और ठाणे में कड़ी पाबंदियां लगा दी गई हैं। नासिक में जिला प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन के साथ-साथ कई कड़ी पाबंदियों का भी ऐलान किया है जो मंगलवार से लागू होंगी। वहीं ठाणे में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट इलाकों को 31 मार्च तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और इस बीच केवल आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।
नासिक में 15 मार्च के बाद शादियों पर पाबंदी
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के बाद पाबंदियों का ऐलान करते हुए नासिक जिला प्रशासन ने कहा कि जिले में 15 मार्च से किसी भी शादी की इजाजत नहीं होगी। जिन शादियों की पहले ही इजाजत दी जा चुकी है, उन्हें 15 मार्च तक अपना कार्यक्रम निपटाना होगा। आवश्यक वस्तुओं के अलावा अन्य सभी दुकानें और प्रतिष्ठान शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट्स को भी रात 9 बजे बंद करना होगा।
कई जगह पर स्कूल-कॉलेज भी रहेंगे बंद
नासिक प्रशासन ने नासिक शहर, मालेगांव और उच्च ट्रांसमिशन रेट वाले अन्य कुछ ग्रामीण इलाकों में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स बंद करने का आदेश भी दिया है। परमिट रूम्स को केवल 50 प्रतिशत क्षमता पर काम करने की इजाजत होगी और 9 बजे उन्हें अपना कामकाज बंद करना होगा। पूजा स्थल वीकेंड पर बंद रहेंगे और बाकी दिन सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुल सकेंगे। पहले से ही तय परीक्षाएं को आयोजन की इजाजत दी गई है।
ठाणे में 16 हॉटस्पॉट जगहों पर 31 मार्च तक लॉकडाउन
ठाणे की बात करें तो यहां जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट इलाकों में मंगलवार से 31 मार्च तक लॉकडाउन लगा दिया है। जिले में अब तक ऐसे 16 हॉटस्पॉट की पहचान हो चुकी है और इन सभी जगहों पर लॉकडाउन लगेगा। आदेश के अनुसार, इन जगहों पर वे सभी पाबंदियां लागू रहेंगी जो राष्ट्रीय लॉकडाउन के समय लागू की गई थीं। हॉटस्पॉट के बाहर के इलाकों में महाराष्ट्र सरकार के 'मिशन बिगन' के तहत गतिविधियों की इजाजत होगी।
औरंगाबाद में भी लगाई गईं पाबंदियां
नासिक और ठाणे के अलावा महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी बढ़ते कोरोना मामलों के कारण पाबंदियां लगाई गई हैं। जिले में 11 मार्च से 4 अप्रैल तक वीकेंड पर बाजार, मॉल्स और सिनेमा घर बंद रहेंगे। अजंता-एलोरा की गुफाएं भी वीकेंड पर बंद रहेंगी।
नासिक और ठाणे में क्या है कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति?
महामारी की स्थिति की बात करें तो नासिक और ठाणे दोनों ही जगहों पर हालिया दिनों में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। नासिक में सोमवार को 675 नए मामले सामने आए। जिले में अब तक 1,26,570 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 2,140 लोगों की मौत हुई है। ठाणे में सोमवार को 149 नए मामले सामने आए और यहां अब तक 2,69,845 लोगों को संक्रमित पाया गया है, वहीं 6,302 मौतें हुई हैं।
पूरे महाराष्ट्र में क्या स्थिति?
पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो यहां बीते चार में से तीन दिन 10,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी तक 22.20 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 52,578 की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 98,000 है।