
मनोज बाजपेयी राम रेड्डी की अगली फिल्म में आएंगे नजर, उत्तराखंड में कर रहे हैं शूटिंग
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी पिछले महीने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था।
अब मनोज कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं। जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
खबरों की मानें तो मनोज निर्देशक राम रेड्डी की अगली फिल्म में दिखने वाले हैं। अभिनेता इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में शुरू कर चुके हैं।
रिपोर्ट
आत्मज्ञान और अनुभवों की अनुभूति पर आधारित होगी फिल्म- सूत्र
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मनोज राम की अगली फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं। वह इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं।
एक सूत्र ने बताया, "मनोज राम की अगली फिल्म में लीड रोल में दिखेंगे। यह फिल्म आत्मज्ञान और अनुभवों की अनुभूति पर आधारित होगी। मनोज इस समय मुक्तेश्वर में ढाई महीने के शेड्यूल में फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। यह हिन्दी और अंग्रेजी की द्विभाषी फिल्म होगी।"
जानकारी
मनोज और राम इस प्रोजेक्ट को लेकर हैं उत्साहित
सूत्र ने बताया कि मनोज और राम दोनों इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं। फिलहाल फिल्म की कास्टिंग से संबंधित विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। राम की 2016 में आई कन्नड़ फिल्म 'तिथि' को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है।
कोरोना संक्रमण
मनोज फिल्म 'डिस्पैच' की शूटिंग के दौरान हुए थे कोरोना संक्रमित
हाल में मनोज फिल्म 'डिस्पैच' की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
फिल्म 'डिस्पैच' के निर्देशक कन्नू बहल को भी कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी।
बता दें कि निर्देशक कन्नू के कोरोना संक्रमित होने के बाद मनोज ने अपना टेस्ट करवाया था, जिसके बाद वह संक्रमित पाए गए थे।
अभिनेता ने कहा था किसी के नियमों का पालन नहीं करने के कारण उन्हें कोरोना संक्रमित होना पड़ा है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे मनोज
मनोज को फिल्म 'डायल 100' में देखा जा सकता है। इसमें उनके साथ साक्षी तंवर और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में दिख सकती हैं।
हाल ही में मनोज बाजपेयी 'द फैमिली मैन 2' को लेकर भी चर्चा में बने हुए थे। यह वेब सीरीज फरवरी में ही रिलीज होनी थी, लेकिन अब यह आने वाले दिनों में रिलीज होगी।
मनोज की फिल्म 'साइलेंस ...कैन यू हियर इट?' को डिजिटल प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 26 मार्च को रिलीज किया गया था।