प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करना नहीं है आसान, फ्लाइट से लेकर होटल तक सब हुआ महंगा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार (13 जनवरी) से दुनिया का सबसे बड़े और महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन महाकुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है। यह 26 फरवरी तक चलेगा।
महाकुंभ मेला प्रयागराज में 12 कुंभ मेला चक्रों के पूरा होने पर लगता है और यह 144 सालों में एक बार होता है। यह महाकुंभ अपने शाही स्नान या पवित्र डुबकी के लिए प्रसिद्ध है।
हालांकि, महंगाई के कारण इस आयोजन में शामिल होने आसान नहीं है।
आइए जानते हैं कैसे।
अनुमान
महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
इस 45 दिवसीय उत्सव में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान लगाया गया है। इनमें बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटकों के साथ संस्कृति प्रेमी भी शामिल हैं।
हालांकि, सरकार ने लोगों की भीड़ को देखते हुए आवश्यक इंतजाम किए हैं, लेकिन कमाई का अच्छा अवसर मानते हुए एयरलाइंस कंपनियों, होटल और रेस्टोरेंट संचालकों ने कीमतों में इजाफा कर दिया है।
ऐसे में महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाना जेब पर भारी पड़ने वाला है।
प्रयास
एयरलाइंस कंपनियों ने विभिन्न शहरों से शुरू की उड़ान
यात्रा की मांग बढ़ने की उम्मीद में अधिकतर एयरलाइंस ने विभिन्न शहरों से प्रयागराज के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना बनाई हैं।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने महाकुंभ के लिए 20 विशेष उड़ानों की घोषणा की है।
इंडिगो ने अहमदाबाद, कोलकाता और बेंगलुरु से उड़ानें शुरू की हैं, जबकि स्पाइसजेट ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से उड़ानें शुरू की है।
प्रयागराज हवाई अड्डे पर यात्री भार को देखते हुए नया टर्मिनल बनाया जा रहा है।
कीमत
होटल कमरे का किराया 40,000 रुपये तक पहुंचा
CNBC की रिपोर्ट के अनुसार, प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण होटल की कीमतों में इजाफा हुआ है। एक कमरे का एक रात का किराया 40,000 रुपये तक पहुंच गया है।
इसी तरह प्रयागराज में इक्सिगो पर फ्लाइट बुकिंग की कीमतों में 162 प्रतिशत का उछाल आया है। वाराणसी और लखनऊ के नजदीकी हवाई अड्डों पर भी बुकिंग में क्रमशः 127 और 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
यह उछाल यात्रियों की जेब पर बड़ा कट लगा रहा है।
होटल
प्रयागराज में क्या है होटल की कीमतें?
मिंट के अनुसार, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के पास होटल में एक रात का किराया 11,000 से 30,000 रुपये तक पहुंच गया है। इस्कॉन प्रयागराज के गेस्ट हाउस में 2 लोगों के लिए एक रात का किराया 25,000 रुपये से अधिक है।
अधिक किफायती विकल्प भी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमतें 5,000 से 7,800 रुपये प्रति रात तक हैं।
घरेलू और विदेशी श्रद्धालुओं के लिए 1,50,000 से ज़्यादा टेंट और 25,000 से ज्यादा आवास की व्यवस्था की गई है।
जानकारी
गूगल मैप पर नजर आ रही टेंट सिटी
यह पहली बार है जब गूगल मैप्स पर टेंट सिटी दिखाई दे रही है। लग्जरी टैंट का किराया 40,000 से 80,000 रुपये तक है। राज्य सरकार ने महाकुंभ के लिए 5,496 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं और उसे 25,000 करोड़ के राजस्व की उम्मीद है।
बयान
शुरुआत और अंतिम सप्ताह में अधिक रहेगी मांग
मेकमायट्रिप के सह-संस्थापक और CEO राजेश मागो ने कहा कि आयोजन के शुरुआती और अंतिम सप्ताहों में मांग चरम पर होती है। प्रयागराज के लिए सर्च में 23 गुना इजाफा हुआ है।
क्लियरट्रिप के चीफ बिजनेस एंड ग्रोथ ऑफिसर अनुज राठी का कहना है कि जयपुर, बेंगलुरु, नागपुर, कोच्चि और मुंबई सहित देश के विभिन्न शहरों से प्रयागराज के लिए हवाई किराया पिछले साल की तुलना में लगभग 3 गुना बढ़ गया है।
ट्रेन
ट्रेन बुकिंग में भी हुआ इजाफा
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) 15 जनवरी से 23 फरवरी तक एक विशेष 'भारत गौरव ट्रेन' सेवा शुरू कर रहा है, जिसमें 14 कोच होंगे और हर ट्रिप में करीब 750 यात्री यात्रा कर सकेंगे।
यह सेवा प्रयागराज में महाकुंभ ग्राम IRCTC टेंट सिटी पैकेज का हिस्सा है।
इक्सिगो ट्रेन्स और कन्फर्म टिकट के CEO दिनेश कुमार कोठा के अनुसार, ट्रेन बुकिंग में पिछले साल की तुलना में 187 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
तैयारी
रेलवे ने महाकुंभ के लिए की विशेष तैयारी
भारतीय रेलवे ने महाकुभ के लिए विशेष तैयारी की है। 50 दिनों की अवधि में 10,000 नियमित और 3,000 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें लगभग 700 लंबी दूरी की कुंभ मेला एक्सप्रेस ट्रेनें और 1,800 छोटी दूरी की ट्रेनें हैं।
पश्चिमी रेलवे ने 98 विशेष ट्रेनें शुरू की हैं, जबकि उत्तर-पूर्व रेलवे (NER) ने तीर्थयात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए महाकुंभ-थीम वाले 80 विशेष रूप से डिजाइन किए गए कोचों का भी अनावरण किया है।
जानकारी
रेस्टोरेंट में खाना भी हुआ महंगा
महाकुंभ में बढ़ती भीड़ के कारण रेस्टोरेंटों में भी खाना महंगा हो गया। 100-200 रुपये वाली भोजन की थाली अब 400-500 रुपये की हो गई। इसी तरह 10 रुपये की चाय के 20-25 रुपये वसूल रहे हैं। ऐसे में हर चीज महंगी हो गई है।
सुरक्षा
महाकुंभ में कैसी है सुरक्षा व्यवस्था?
पुलिस ने महाकुंभ के लिए प्रयागराज आने वाले सभी 7 मार्गों पर 102 चौकियां बनाई हैं, जो हर वाहन और व्यक्ति की जांच करेगी।
इसी तरह स्थानीय पुलिस, यातायात पुलिस, जल पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), सशस्त्र सीमा बल (SSB) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 50,000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं।
इसके अलावा, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से लैस 2,700 से ज्यादा कैमरे और ड्रोन भी लगाए गए हैं, जिनमें अंडर वाटर ड्रोन भी शामिल हैं।