
उत्तर प्रदेश: अतीक अहमद के वकील का दावा- घर के बाहर 3 देसी बम फेंके गए
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद के वकील दया शंकर मिश्रा ने दावा किया कि उनके घर के बाहर 3 देसी बम फेंके गए। हालांकि, इसमें किसी को चोट नहीं आई।
मिश्रा ने पत्रकारों से कहा, "3 बम फेंके गए। मुझे लगता है कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है। यह सब मुझे डराने के लिए किया जा रहा है।"
बम धमाकों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना कटरा गोबर गली में हुई।
घटना
इलाके में दहशत का माहौल
प्रयागराज के जिस इलाके में देसी बम फेंकने की घटना सामने आई है, वहां वकील दया शंकर रहते हैं।
बम फेंकने की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। कर्नलगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि अतीक का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर लखनऊ जेल में बंद है। दूसरे नंबर का बेटा मोहम्मद अली नैली केंद्रीय जेल में है। अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार हैं।
ट्विटर पोस्ट
बम विस्फोट का वीडियो वायरल
VIDEO | Crude bomb explosion reported in Katra area of Prayagraj. More details are awaited. (No audio) pic.twitter.com/WjRrVfEmgA
— Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2023