#NewsBytesExplainer: उमेश पाल हत्याकांड के बाद 50 दिन में ढहा अतीक का साम्राज्य, कब क्या हुआ?
क्या है खबर?
24 फरवरी को प्रयागराज में वकील और राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में उमेश के साथ दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई थी।
इस घटना को हुए 50 दिन पूरे हो गए हैं और उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े 6 लोगों की मौत हो गई है। इनमें गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या भी शामिल है।
समझते हैं पूरे मामले में कब-क्या हुआ।
उमेश पाल
24 फरवरी- उमेश पाल की हत्या
24 फरवरी की शाम प्रयागराज में सपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी।
इसमें पाल की सुरक्षा में लगे दो गनर भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से एक की 24 फरवरी और दूसरे की 1 मार्च को इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
इस हत्याकांड का आरोप अतीक पर लगा, क्योंकि राजू पाल हत्याकांड को भी अतीक ने ही अंजाम दिया था।
योगी
25 फरवरी- योगी आदित्यनाथ ने कही मिट्टी में मिलाने की बात
इस हत्याकांड के एक दिन बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि वे माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे।
विधानसभा में उन्होंने कहा था, "पूरा प्रदेश इस बात को जानता है कि सपा के रग-रग में अपराध भरा हुआ है। माफिया किसी भी पार्टी का हो, हमारी सरकार उसकी कमर तोड़ने का काम जारी रखेगी। हम माफियाओं को राज्य में पनपने नहीं देंगे और उन्हें मिट्टी में मिला देंगे।"
अरबाजद
27 फरवरी- आरोपी अरबाज की मुठभेड़ में मौत
हत्याकांड में शामिल एक आरोपी अरबाज की 27 फरवरी को पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि अरबाज नेहरू पार्क में छिपा है।
पार्क में ही अरबाज ने पुलिस टीम पर गोली चलाई, जिससे एक सिपाही जख्मी हो गया।
जवाबी कार्रवाई में अरबाज के पैर और सीने में गोली लगी। पुलिस अरबाज को गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसकी मौत हो गई थी।
बुलडोजर
1 और 2 मार्च- अतीक के करीबियों के घर चला बुलडोजर
1 मार्च को प्रशासन ने अतीक के करीबी जफर अहमद के मकान पर बुलडोजर चलाया था। इस मकान में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी रहती थीं।
इसके एक दिन बाद अतीक के एक और करीबी सफदर अली के घर पर भी बुलडोजर चला।
सफदर पर आरोप है कि वो अतीक को अवैध हथियार सप्लाई किया करता था। हालांकि, सफदर ने कहा था कि अगर ये आरोप सही साबित हुए तो वे जबान कटा लेंगे।
उस्मान
6 मार्च- विजय चौधरी उर्फ उस्मान की एनकाउंटर में मौत
6 मार्च को पुलिस ने विजय चौधरी उर्फ उस्मान को प्रयागराज के कौंधियारा में एनकाउंटर में मार गिराया। विजय प्रयागराज के लालपुर इलाके का रहने वाला था।
बताया जाता है कि उमेश पर पहली गोली विजय ने ही चलाई थी। विजय पर 50,000 रुपये का इनाम भी था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय अतीक की गैंग में शार्प शूटर था। विजय के उस्मान नाम बदलने के पीछे धर्म परिवर्तन का मामला भी सामने आया था।
सजा
28 मार्च- उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक दोषी करार
28 फरवरी, 2006 को उमेश का अपहरण हुआ था, जिसका आरोप अतीक और उसके साथियों पर लगा था। इस मामले में 28 मार्च को कोर्ट ने अतीक, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया।
कोर्ट ने तीनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए 5,000-5,000 रुपये का जुर्माना लगाया था।
वहीं, मामले में 7 आरोपियों को बरी कर दिया गया था, जिनमें अतीक का भाई अशरफ भी शामिल था।
मौत
13 अप्रैल- अतीक के बेटे असद की एनकाउंटर में मौत
अतीक के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को झांसी में उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एनकाउंटर में मार गिराया।
बताया गया कि भागने के कोशिश करने के दौरान दोनों को STF ने घेर लिया। इसके बाद असद ने पुलिस टीम पर गोली चलाई, जिसकी जवाबी कार्रवाई में दोनों की मौत हो गई।
असद और गुलाम उमेश पाल हत्याकांड में शामिल थे और 24 फरवरी से ही फरार थे।
हत्या
15 अप्रैल- अतीक और अशरफ की हत्या
15 अप्रैल को अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में देर रात हत्या कर दी गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 पुलिसकर्मियों की टीम दोनों को कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जा रही थी। इस बीच मीडियाकर्मी के रूप में आए तीन लोगों ने गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस ने तीनों हमलावरों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
परिवार
अतीक के परिवार में अब कौन-कौन बचा है?
अतीक के 5 बेटे हैं। दो बेटे- अली अहमद और उमर जेल में है। वहीं, एक बेटे असद की एनकाउंटर में मौत हो गई।
दो नाबालिग बेटे प्रयागराज के बाल सुधार गृह में है।
अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन फरार है। पुलिस ने उस पर 50,000 का इनाम रखा है। शाइस्ता भी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है।
वहीं, इस मामले में तीन अन्य आरोपी- गुड्डु मुस्लिम, अरमान और साबिर भी फिलहाल फरार हैं।