महाकुंभ में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए 400 करोड़ रुपये का बुनियादी ढांचा बनाया गया
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ को शुरू होने में 2 सप्ताह से कम समय बचा है और इसके लिए प्रदेश सरकार की तैयारियां जोरों पर है।
महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए, यहां 24 घंटे बिजली आपूर्ति किए जाने का प्रबंध किया जा रहा है।
इसके लिए 400 करोड़ रुपये की लागत से बुनियादी ढांचा बनाया जा रहा है।
बिजली
182 किलोमीटर की हाईटेंशन लाइन का निर्माण किया गया
बिजली आपूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने 182 किलोमीटर हाईटेंशन लाइन और 1,405 किलोमीटर लो टेंशन लाइन का निर्माण किया है।
साथ ही मेला मैदान को 40,000 से ज्यादा रिचार्जेबल बल्बों से रोशन किया जाएगा। इनकी कीमत 2.7 करोड़ रुपये होगी।
मानक LED बल्बों के अलावा, प्रमुख बिंदुओं पर रिचार्जेबल बल्ब लगाए जाएंगे, जिसमें शिविरों के लिए 4.5 लाख बिजली कनेक्शन भी शामिल हैं।
रिचार्जेबल बल्ब के लिए पैसा महाकुंभ की परियोजना से प्राप्त किय जाएगा।
महाकुंभ
45 दिन तक चलेगा कुंभ
महाकुंभ प्रयागराज में 13 जनवरी को मकर सक्रांति से शुरू होगा, जो 26 फरवरी तक 45 दिन तक चलेगा।
महाकुंभ के लिए अधिकारियों ने 92 सड़कों का जीर्णोद्धार, 30 पुलों का निर्माण और 800 बहुभाषी साइनेज लगाए हैं।
पहली बार, 100 मीटर तक गोता लगाने में सक्षम अंडरवाटर ड्रोन त्रिवेणी संगम क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी करेंगे, जबकि ड्रोन हवाई स्थिति की भी निगरानी करेंगे।
यहां चेहरा पहचानने में सक्षम अत्याधुनिक AI क्षमता वाले CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।