राजस्थान: अजमेर में ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम, पटरी पर रखे सीमेंट ब्लॉक
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम होने के बाद अब राजस्थान में भी ऐसा मामला सामने आया है। अजमेर में अज्ञात लोगों ने ने 70 किलो वजन के 2 सीमेंट ब्लॉक रेल ट्रैक पर रखकर मालगाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की। हालांकि, इससे टकराने के बाद भी ट्रेन अपने गंतव्य की ओर बढ़ गई। यह घटना रविवार रात 10:30 बजे हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
रेल कर्मचारियों ने दर्ज कराई शिकायत
रेलवे कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि पहले सूचना मिली थी कि पटरी पर सीमेंट का ब्लॉक रखा हुआ है, जब मौके पर पहुंचे तो ब्लॉक टूटा हुआ पाया गया। उसी पटरी पर कुछ दूरी पर दूसरा टूटा हुआ ब्लॉक पाया गया। रेलवे कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने रेलवे अधिनियम और सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस सीमेंट ब्लॉक रखने वालों की तलाश कर रही है।
कानपुर में रखा गया था गैस सिलेंडर
इससे पहले रविवार को खबर आई थी कि कानपुर में रात 8 बजे कानपुर-कासगंज रूट पर बर्राजपुर और बिल्हौर स्टेशनों के बीच मुंडेरी गांव की क्रॉसिंग के पास गैस सिलेंडर रखा गया था। उसी समय हरियाणा से प्रयागराज जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस वहां से गुजरी और सिलेंडर से टकरा गई। हालांकि, लोको पायलट के इमरजेंसी ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया है।